विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 26, 2022

बच्चों की परवरिश को लेकर आपको भी सुनने पड़ते हैं ताने तो करें ये काम, फिर हर कोई कहेगा कितना संस्कारी है आपका लाडला

Parenting Shaming: माता-पिता को उनकी परवरिश के लिए अक्सर अनचाही बातें और ताने सुनने पड़ते हैं जिसका बच्चों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है. ऐसे में इस पैरेंटिंग शेमिंग को खत्म करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. 

Read Time: 3 mins
बच्चों की परवरिश को लेकर आपको भी सुनने पड़ते हैं ताने तो करें ये काम, फिर हर कोई कहेगा कितना संस्कारी है आपका लाडला
Parenting Tips: इस तरह रोकें पैरेंटिंग शेमिंग. 

Parenting Tips : कोई भी पैरेंट परफेक्ट नहीं होता और ना ही किसी की परवरिश पूरी तरह परफेक्ट हो सकती है. लेकिन, जब माता-पिता को अपने बच्चे की परवरिश को लेकर ताने दिए जाने लगें या यह कहा जाए कि वे अच्छे पैरेंट्स (Parents) नहीं हैं, अच्छे माता-पिता ऐसा नहीं करते वैसा नहीं करते और उन्होंने अपने बच्चे (Child) को बिगाड़ कर रख दिया है तो इसे पैरेंटिंग शेमिंग (Parenting Shaming) कहते हैं. परवरिश से जुड़ी यह शर्मिंदगी खुद माता-पिता भी महसूस कर सकते हैं जिससे उनमें तनाव भी देखने को मिलता है, वहीं बच्चों पर भी इसका अच्छा असर नहीं होता. शर्मिंदगी होने पर भी एंजाइटी और स्ट्रेस (Stress) जैसे प्रभाव ही शरीर पर पड़ते हैं. आइए जानें किस तरह इस शेमिंग से बचा जाए. 


पैरेंटिंग शेमिंग और तानों से बचना | Getting Rid of Parenting Shame and Taunts 

लोग कई कारणों से पैरेंट शेमिंग करते हैं क्योंकि यह आसान है, लोगों को तानाकशी (Taunts) और बातें बनाने का मौका मिल जाता है, वे खुद को सही साबित कर पाते हैं और दूसरों में कमियां निकालना उन्हें अच्छा लगता है. माता-पिता कुछ बातों को ध्यान में रखकर इस पैरेंटिंग शेम (Parenting Shame) से बच सकते हैं. 

खुद भी शेमिंग ना करना 

पहला तरीका तो यही है कि आप खुद भी किसी दूसरे पैरेंट की परवरिश पर सवाल ना उठाएं. जब आप सवाल उठाते हैं तो आप पर भी सवाल उठते हैं जिससे एक के बाद एक ताने देने और शेमिंग का सिलसिला चल पड़ता है. 

दबाव में ना आना 

अगर आप जिस तरह पले-बढ़े हैं उस तरह अपने बच्चों को पालना चाहते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है. दबाव में आकर अपनी सही परवरिश को लेकर उलझन में ना पड़ें. 

सोशल मीडिया के लिए दिखावा ना करना 

सोशल मीडिया पर माता-पिता लाइक और कमेंट्स के लिए बच्चों को भी इंटरनेट में झोंक देते हैं जिससे ट्रोलर्स पैरेंट शेमिंग करते हैं. कुछ भी सिर्फ सोशल मीडिया (Social Media) पर दिखाने के लिए ना करें और उन ट्रोलर्स पर ध्यान ना दें जो आपको सिर्फ बुरा महसूस कराने की भावना रखते हैं. 

बच्चों पर ना थोपना 

बच्चों को इस शेमिंग से दूर रखें. परेंटिंग शेम का बच्चों पर कही ज्यादा प्रभाव पड़ता है. माता-पिता को जिन तानों का शिकार होना पड़ता है उन्हें वे बच्चों पर ना थोपें. खुद भी अपनी परवरिश पर भरोसा रखें और बच्चों को भी यह भरोसा दिलाएं कि वे अच्छे बच्चे हैं. 

करन कुंद्रा और डायना पेंटी सहित कई सेलेब्‍स को एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
73 किलो था वजन 6 महीने में घटाकर कर लिया 55, अब दोनों बेटियों को है इन पर नाज
बच्चों की परवरिश को लेकर आपको भी सुनने पड़ते हैं ताने तो करें ये काम, फिर हर कोई कहेगा कितना संस्कारी है आपका लाडला
Home Remedies : इस नुस्खे से बहुत आसानी से चेहरे की झाइयां हो सकती हैं कम, रूटीन में फॉलो करने की है जरूरत
Next Article
Home Remedies : इस नुस्खे से बहुत आसानी से चेहरे की झाइयां हो सकती हैं कम, रूटीन में फॉलो करने की है जरूरत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;