Viral Video: सोशल मीडिया पर आयदिन कोई नया हैक ट्रेंड करता नजर आता है. कुछ हैक्स काम के होते हैं तो कुछ काम बनाने से ज्यादा काम बिगाड़ने वाले साबित होते हैं. वहीं, इनमें ब्यूटी हैक्स की भरमार होती है. पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही एक हटकर हैक इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है जिसे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शुभांगी आनंद ने शेयर किया है. इस हैक में शुभांगी होंठों को प्लंप दिखाने के लिए उनपर हरी मिर्च (Green Chilly) मल रही हैं. हरी मिर्च मलने के कारण होंठों पर जो जलन होती है उसके कारण होंठ फूल जाते हैं. इसे शुभांगी नेचुरल लिप प्लंपर (Natural Lip Plumper) कह रही हैं. लेकिन, क्या यह हैक सुरक्षित है और क्या इसे आजमाकर देखना चाहिए इसपर डर्मेटोलॉजिस्ट अपराजिता लांबा ने एक वीडियो शेयर करके अपनी प्रतिक्रिया दी है. आप भी जानिए इस हैक को लेकर स्किन डॉक्टर का क्या कहना है.
Year Ender 2024: इस साल समांथा के ये 5 लुक्स थे शानदार, फैशन की रेस में रहीं आगे
लिप प्लंपिंग के लिए हरी मिर्च | Green Chilly For Lip Plumping
सोशल मीडिया पर शुभांगी की इस लिप प्लंपिंग वाली वीडियो को अबतक 24 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. तीखी मिर्च को होंठों पर मलते देखकर डॉ. अपराजिता लांबा ने इसपर अपने विचार रखते हुए एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि होठों को प्लंप करने के लिए हरी मिर्च का इस्तेमाल करना बिल्कुल वैसा है जैसे अंदर घुसी आंखों की दिक्कत ठीक करने के लिए आंख पर मुक्का मार देना जिससे स्किन सूज जाए और उसे नेचुरल फिलर (Natural Filler) कहा जाने लगे.
डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि होंठों पर हरी मिर्च लगाने पर होंठों पर जलन होती है और इससे होंठ लाल होकर फूल जाते हैं. इस हैक को आजमाने के कुछ देर बाद शायद सूजन चली जाएगी लेकिन इससे हाइपरपिग्मेंटेशन की दिक्कत हो सकती है और कुछ दिनों के बाद होंठ डार्क (Dark Lips) भी हो सकते हैं. ऐसे में डर्मेटोलॉजिस्ट इस हैक को आजमाने से मना कर रही हैं.
शुभांगी की इस वायरल वीडियो को देखकर लोग अपना रिएक्शन देने से खुद को नहीं रोक पा रहे. किसी का कहना है कि यह हैक बेकार ब्यूटी स्टैंडर्स को प्रोमोट करता है तो कोई कह रहा है कि यह खतरनाक है और इस तरह के हैक्स को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं