
Asa Diet For Weight Loss: आज के समय में बढ़ते वजन की समस्या से ज्यादातर लोग परेशान हैं. लोग वजन कम करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन ज्यादातर को खास फायदा नहीं होता. कुछ लोग महंगी दवाइयों और घरेलू नुस्खों का सहारा लेते हैं, फिर भी जब (How To Lose Weight Fast) रिजल्ट नहीं मिलते, तो वे अपने मोटापे को एक्सेप्ट कर लेते हैं. लेकिन सही डाइट, एक्सरसाइज और लाइफस्टाइल में बदलाव से इसे आसानी से कम किया जा सकता है. अगर आप भी बढ़ते वजन से (Weight Loss Tips) परेशान हैं, तो आसान उपाय से इसे कंट्रोल कर सकते हैं. वजन कम करने के लिए कई उपाय हैं, लेकिन हम जो उपाय बता रहे हैं ये थोड़ा अलग है, ये जापानी उपाय (Japanese Diet For Weight Loss) है जिन्हें अपनाकर वजन कम किया जा सकता है. तो आइए जानते हैं वजन कम करने का आसान तरीका.
10 बूंदें इस तेल की सिर पर डालकर करें मालिश, आने लगेंगे बाल, गंजापन नहीं होगा कभी
असा डाइट अपनाएं (What is Asa Diet)
असा डाइट को अपनाकर आप अपने बढ़ते वजन को आसानी से कम कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह असा डाइट (Asa Diet) क्या है? बता दें कि यह एक जापानी डाइट है, जिसमें सुबह के नाश्ते में गर्म पानी के साथ केला खाने की सलाह दी जाती है. जापान में कई लोग इस डाइट को अपनाकर खुद को फिट रखते हैं. आइए जानते हैं कि असा डाइट किस तरह वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.
केला मेटाबॉलिज्म ठीक करता है: केला मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने में मदद करता है. दरअसल, गर्म पानी के साथ केले का सेवन करने से आपका मेटाबॉलिज्म एक्टिव रहता है, जिससे डाइजेस्टिव सिस्टम मजबूत होता है और डाइजेशन में सुधार आता है. केले में भरपूर मात्रा में स्टार्च और फाइबर पाया जाता है, जो न केवल कब्ज की समस्या को दूर करता है बल्कि पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराने में भी मदद करता है.
गुनगुना पानी मेटाबॉलिज्म को तेज करता है: गुनगुना पानी मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करता है. कई हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, गुनगुना पानी पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ता है, जिससे फैट बर्न करने की क्षमता में सुधार होता है. इसका सीधा असर वजन घटाने की प्रोसेस पर पड़ता है, जिससे वजन तेजी से कम होने में मदद मिलती है.
केला और गर्म पानी से भूख कम होती है: केला और गर्म पानी भूख को कम करने में मदद करते हैं. इनका सेवन करने से दिनभर बार-बार खाने की इच्छा कम होती है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है. केला तुरंत एनर्जी देता है और इसे खाने के बाद पेट भरा हुआ महसूस होता है. फिर कम खाने की आदत अपनाने से वजन घटाने में आसानी होती है.

गर्म पानी और केले का सही तरीके से सेवन कैसे करें?
- सुबह उठते ही एक गिलास गुनगुना पानी पिएं.
- लगभग आधे घंटे बाद एक केला खाएं, फिर एक केला और खाएं.
- ध्यान रखें कि दोनों केले एक साथ न खाएं, बल्कि कुछ गैप पर लें.
वजन घटाने के अन्य तरीके (How To Weight Loss)
1. हेल्दी डाइट अपनाएं
- बैलेंस और न्यूट्रिशन से भरपूर खाना वजन कम करने में सबसे ज्यादा मदद करता है.
- प्रोटीन ज्यादा लें: अंडा, चिकन, मछली और दालें खाने से पेट भरा रहता है और मेटाबॉलिज्म तेज होता है.
- फाइबर बढ़ाएं: फल, सब्जियां और होल ग्रेन्स खाने से डाइजेशन सही रहता है और भूख कम लगती है.
- चीनी और जंक फूड से बचें: मीठा, तली-भुनी चीजें और फास्ट फूड वजन बढ़ाने का मुख्य कारण होते हैं.
- पर्याप्त पानी पिएं: दिनभर में 8-10 गिलास पानी पीने से मेटाबॉलिज्म सही रहता है और भूख कंट्रोल में रहती है.
2. रेगुलर एक्सरसाइज करें
- फिट रखने के लिए एक्सरसाइज जरूरी है.
- कार्डियो वर्कआउट करें: दौड़ना, साइकिल चलाना और तैराकी करने से तेजी से फैट बर्न होता है.
- वेट ट्रेनिंग करें: हल्के वजन उठाने से मांसपेशियां मजबूत होती हैं और शरीर ज्यादा कैलोरी जलाता है.
- एक्टिव रहें: लिफ्ट की बजाय सीढ़ियां चढ़ें, ज्यादा चलें और ज्यादा देर तक न बैठें.
- लाइफस्टाइल में बदलाव करें: कुछ छोटे-छोटे बदलाव आपके वजन को घटाने में आपकी मदद कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
ए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं