विज्ञापन

10 बूंदें इस तेल की स‍िर पर डालकर करें माल‍िश, आने लगेंगे बाल, गंजापन नहीं होगा कभी

Castor Oil to regrow hair: अरंडी का तेल बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है. इसे सही तरीके से यूज करेंगे तो गंजे सिर पर भी बाल आ सकते हैं. चलिए जानते हैं इस तेल को यूज करने का सही तरीका क्या है.

10 बूंदें इस तेल की स‍िर पर डालकर करें माल‍िश, आने लगेंगे बाल, गंजापन नहीं होगा कभी
बाजार से ऑर्गेनिक औऱ कोल्ड कंप्रेसर अरंडी का तेल खरीद लें.

Castor Oil for Hair Growth and Thickness: घने और लंबे बालों  की चाहत तो हर कोई रखता है लेकिन आजकल बालों का टूटना और गिरना बढ़ गया है. जिसे देखो शिकायत करता है कि बाल गिर (How to Stop hair Fall) रहे हैं. कई बार तो कम उम्र में ही बाल इतने गिरने लगते हैं कि खोपड़ी तक दिखने लगी है. समय से पहले बालों के लगातार गिरने की कई वजहें हो सकती हैं जैसे हार्मोनल इम्बैलेंस, आनुवांशिक कारण, पोषण की कमी, केमिकल युक्त हानिकारक हेयर ट्रीटमेंट्स, तनाव, पॉल्यूशन या कोई बीमारी आदि.ऐसे में आयुर्वेद में कई तरह के तेलों की वकालत की गई है जिनकी मदद से बालों को स्कैल्प पर फिर से उगाया जा सकता है. इन्हीं में से एक है अरंडी का तेल (castor oil for hair benefits). इसे कैस्टर ऑयल भी कहते हैं. अरंडी का तेल बालों की ग्रोथ के लिए बहुत शानदार कहा जाता है. चलिए जानते हैं कि अरंडी का तेल बालों को फिर से उगाने (castor oil for hair benefits for hair loss) और उन्हें घना करने में किस तरह मदद करता है. साथ ही जानेंगे कि इसे किस तरह बालों पर (how to apply castor oil on hair) अप्लाई किया जाता है.

क्या डायबिटीज के मरीज तरबूज खा सकते हैं? Nutritionist से जान लें ब्लड शुगर पर कैसा असर करता है Watermelon

क्या है अरंडी का तेल  (what is Castor Oil)

अरंडी का तेल एक वनस्पति तेल है जिसे अरंडी के बीजों के निकाला जाता है. ये तेल सेहत के साथ साथ स्किन और बालों के लिए भी अच्छा माना जाता है. इसमें रिसिनोलिक एसिड पाया जाता है जो बालों की सेहत के लिए अच्छा होता है. इसके साथ साथ अरंडी के तेल में विटामिन ई, ओमेगा 6  और ओमेगा 9 फैटी एसिड भी पाए जाते हैं. अरंडी के तेल में एंटी बैक्टीरियल,एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी फंगल गुण होते हैं जो बालों के लिए काफी लाभदायक माने जाते हैं.

बालों की ग्रोथ बढ़ाता है अरंडी का तेल (Castor Oil is good for hair Growth)

अरंडी का तेल बालों की सेहत सुधारता है. इसकी मदद से बालों में रूसी कम होती है. ये बालों को मजबूत और चमकदार बनाता है. अरंडी का तेल बालों के गिरने की रफ्तार कम करता है और बालों को फिर से उगाने में मददगार साबित होता है. इसकी नियमित मसाज से बाल स्कैल्प फिर से उगना शुरू हो जाते हैं. अरंडी के तेल में पाया जाने वाला  रिसिनोलिक एसिड स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है जिससे बालों की ग्रोथ पर अच्छा असर होता है. इस एसिड की मदद से बालों के पीएच लेवल को भी मेंटेन करने में मदद मिलती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

डैंड्रफ साफ करता है अरंडी का तेल  (Wipe Out Dandruff)

अरंडी के तेल में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण बालों को खुजली, जलन से बचाते हैं. इस तेल की मसाज से बालों में डैंड्रफ का खात्मा होता है. जिन लोगों को स्कैल्प पर खुजली होती हैं, उनके लिए अरंडी का तेल काफी फायदेमंद साबित होता है. अरंडी का तेल दोमुंहे बालों की परेशानी से भी निजात दिलाता है.

बालों को सफेद होने से बचाता है अरंडी का तेल  (Castor Oil help to Stop Gray Hair)

अरंडी का तेल बालों को असमय सफेद होने से भी बचाता है. इसके तेल की मालिश से हेयर फॉलिकल्स बूस्ट होते हैं और हेयर ग्रोथ बढ़ती है. अरंडी का तेल बालों की गहराई तक जाकर कंडीशनिंग का भी काम करता है जिससे बाल स्मूथ और चमकदार होते हैं.

बालों में कैसे लगाएं अरंडी का तेल    (how to Apply Castor Oil)

  • बाजार से ऑर्गेनिक औऱ कोल्ड कंप्रेसर अरंडी का तेल खरीद लें.
  • अब अरंडी के तेल को माइक्रोवेव में कुछ सैकेंड रखकर हल्का सा गर्म कर लें.
  • अब इसे उंगलियों की मदद से बालों की गहराई और स्कैल्प पर लगाएं.
  • तेल लगाने के बाद कुछ देर हल्का हाथों से स्कैल्प की मसाज करें.
  • अब कुछ घंटों या रात भर के लिए इसे सिर में लगा रहने दें.
  • सुबह उठकर माइल्ड शैंपू से सिर धो लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: