विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

अगर आप डेली पीते हैं शराब, तो हो जाएं सावधान, स्किन कैंसर के हो सकते हैं शिकार

अभी हाल ही में हुए एक शोध में पाया गया है कि रोजाना दस ग्राम ज्यादा शराब लेने से बेसल सेल कार्सिनोमा (बीसीसी) का खतरा 7 फीसदी और स्किन स्क्ेवमस सेल कार्सिनोमा (सीएससीसी) का खतरा 11 फीसदी बढ़ जाता है.

अगर आप डेली पीते हैं शराब, तो हो जाएं सावधान, स्किन कैंसर के हो सकते हैं शिकार
वैसे तो हर कोई जानता है कि शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है, फिर कुछ लोग इसकी गिरफ्त में चाहकर या न चाहकर भी आ ही जाते हैं. कहा जाता है कि हर चीज लिमिट में ही अच्‍छी होती है, ऐसे में अगर आप फिर में शराब रोजाना पीते हैं तो अब आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. ज्यादा शराब पीने वाले व्यक्तियों में नॉन मेलोनोमा त्वचा कैंसर के होने का खतरा बढ़ जाता है.

अभी हाल ही में हुए एक शोध में पाया गया है कि रोजाना दस ग्राम ज्यादा शराब लेने से बेसल सेल कार्सिनोमा (बीसीसी) का खतरा 7 फीसदी और स्किन स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (सीएससीसी) का खतरा 11 फीसदी बढ़ जाता है. इस शोध का प्रकाशन 'ब्रिटिश जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी' में किया गया है. ये नॉन-मेलनोमा त्वचा कैंसर के दो सामान्य प्रकार हैं.

शोध में कहा गया है कि पराबैंगनी विकिरण सीधे तौर पर बीसीसी और सीएससीसी से जुड़ा है, जबकि शराब और कैंसर का संबंध सटीक तौर पर परिभाषित नहीं है. शोध के लिए दल ने मेटा-विश्लेषण किया और 13 नियंत्रित मामलों/समूहों के निष्कर्षो की समीक्षा की.

हॉर्वर्ड ची.एच. चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एच. येन ने कहा, "मेटा विश्लेषण से शराब के बीसीसी और सीएससीसी से जुड़े होने के सकारात्मक साक्ष्य मिले हैं. बीसीसी व सीएससीसी के जोखिम शराब की खुराक पर निर्भर करते हैं."

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से इनपुट

लाइफस्‍टाइल की और खबरों के लिए क्लिक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com