राजधानी दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. यूं तो दिल्ली की सर्दी अपने आप में ही मशहूर है, लेकिन इस साल की ठंड सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. कड़ाके की सर्दी और ठंडी हवाओं से एक ओर जहां इंसानों का बुरा हाल है, तो वहीं, सड़कों पर रहने वाले कुत्ते भी ठंड से ठिठुर रहे हैं. ऐसे में एक पशु चिकित्सा छात्र आवारा कुत्तों को ठंड से बचाने के लिए एक शानदार काम कर रही है.
पशु चिकित्सा छात्र सड़कों पर रहने वाले आवारा कुत्तों के लिए टायर से बने बेड की व्यवस्था कर रही है, ताकी उन्हें ठंड से थोड़ी राहत मिल सके. छात्र ने कुत्तों के लिए 100 से अधिक टायर से बने बेड की व्यवस्था करके इंसानियत की एक खूबसूरत मिसाल पेश की है.
Delhi: A veterinary student arranges tyre beds to protect stray dogs from the cold.
— ANI (@ANI) December 30, 2020
She says,"I got this idea from social media. I collect tyres and cushion their insides with rugs so that they stay warm. So far I have arranged more than 100 tyre beds." pic.twitter.com/lSljeqblCM
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए छात्र ने कहा, "मुझे यह आइडिया सोशल मीडिया से मिला. मैं टायरों को इकट्ठा करती हूं और उनके अंदर कंबल रखती हूं, ताकि वे गर्म रहें. अब तक मैंने 100 से अधिक टायर बेड की व्यवस्था की है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं