Anti Ageing Treatment : ये एक ऐसा ट्रीटमेंट जिससे आपकी बढ़ती उम्र का असर आपके चेहरे पर नहीं दिखेगा. यह एक ऐसा एंटी एजिंग उपचार है जो चेहरे से झुर्रियों को हटाने का काम करता है जिससे चेहरे पर कसाव बना रहता है. वैसे तो महिलाएं चेहरे पर ग्लो बनाए रखने और दाग धब्बे से छुटकारा पाने के लिए फेशियल और क्लीनअप पार्लर में करवाती रहती हैं. लेकिन वैम्पायर फेशियल ट्रीटमेंट आम ब्यूटी ट्रीटमेंट से थोड़ा अलग है. यह फेशियल एजिंग प्रोसेस को रिवर्स करने का काम करता है.
हालांकि ये ट्रीटमेंट करवाने से पहले एक बार डर्मेटोलॉजिस्ट से जरूर संपर्क करें, क्योंकि ये उपचार आपकी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर किया जाता है. यह वैंपायर फेशियल अन्य ब्यूटी ट्रीटमेंट से अलग है. इसको करने के लिए खून का इस्तेमाल किया जाता है. तो चलिए जानते हैं इस फेशियल को कैसे किया जाता है.
इसमें सुन्न करने वाली क्रीम लगाई जाती है जिस एरिया में फेशियल होना होता है. उसके बाद इंजेक्शन लगाया जाता है. नम्बिंग क्रीम लगाए जाने से दर्द का एहसास नहीं होता है. फिर बांह से या किसी शरीर के किसी और अंग से खून निकाला जाता है. इसके बाद ब्लड को सेंट्रीफ्यूज मशीन में कुछ देर के लिए घुमाया जाता है. इसके बाद न्यूट्रिएंट रिच प्लाज्मा को माइक्रोनीडल के जरिए फेशियल वाली जगह पर इंजेक्ट किया जाता है.
कब कराना चाहिए ये फेशियलआपको बता दें कि ये फेशियल दाग धब्बों, झुर्रियों, फाइन लाइंस जैसे एजिंग साइंस से छुटकारा दिलाता है. इसके अलावा यह वैंपायर फेशियल प्रेगनेंसी के बाद चेहरे पर पड़ने वाली झाइयों और झड़ते बालों से भी राहत दिलाता है. एक्सपर्ट की मानें तो ये ट्रीटमेंट बोटॉक्स और फिलर्स की तुलना में ज्यादा अच्छा है. इसको कराने का खर्च फेशियल किट की गुणवत्ता पर निर्भर करता है. वैसे अनुमानतः इस ट्रीटमेंट में 9 से 18 हजार का खर्च आता है.
आपको बता दें कि यह ट्रीटमेंट कराने के 1 या दो घंटे के लिए चेहरे पर हल्की सूजन नजर आ सकती है. लेकिन बाद में यह ठीक हो जाती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं