Valmiki Jayanti 2019: इन पॉपुलर मैसेजेस से दें वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं

Valmiki Jayanti: वाल्‍मीकि जयंती की शोभा यात्रा (Valmiki Jayanti Yatra) भी निकाली जाती है, जिसमें लोग बड़े उत्‍साह से भाग लेते हैं. इस दिन रामायण का पाठ और राम नाम का जाप करना बेहद शुभ माना जाता है. यहां दिए जा रहे मैसेजेस से एक-दूसरे को वाल्मीकि जयंती (Valmiki Jayanti Messages) की बधाई दें. 

Valmiki Jayanti 2019: इन पॉपुलर मैसेजेस से दें वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं

Valmiki Jayanti Messages (वाल्‍मीकि जयंती मैसेजेस)

नई दिल्ली:

Valmiki Jayanti 2019: रामायण (Ramayan) के रचयिता महर्षि वाल्मीकि (Valmiki Jayanti) की जयंती 13 अक्टूबर को मनाई जा रही है. रामायण संस्‍कृत का पहला महाकाव्‍य है. हर साल शरद पूर्णिमा  (Sharad Purnima) के दिन ही वाल्मीकि जयंती मनाई जाती है. क्योंकि अश्विन मास के शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा यानी कि शरद पूर्णिमा को महर्षि वाल्‍मीकि का जन्‍म हुआ था. उनके जन्म को देश भर में हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जाता है. देश भर में महर्षि वाल्‍मीकि की जयंती पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर मंदिरों में पूजा-अर्चना कर वाल्‍मीकि जी की विशेष आरती उतारी जाती है. साथ ही वाल्‍मीकि जयंती की शोभा यात्रा (Valmiki Jayanti Yatra) भी निकाली जाती है, जिसमें लोग बड़े उत्‍साह से भाग लेते हैं. इस दिन रामायण का पाठ और राम नाम का जाप करना बेहद शुभ माना जाता है. आप भी इस अवसर में शामिल हों और यहां दिए जा रहे मैसेजेस से एक-दूसरे को वाल्मीकि जयंती (Valmiki Jayanti Messages) की बधाई दें. 

Valmiki Jayanti 2019: 13 अक्‍टूबर को है वाल्‍मीकि जयंती, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्‍व

रामायण के हैं जो रचयिता
संस्कृत के हैं जो कवी महान
ऐसे हमारे पूज्य गुरुवर
जिनके चरणों में हमारा प्रणाम
हैपी वाल्मीकि जयंती


राम-सीता हैं मेरे पूज्य प्रभु
इनके चरणों में करूं मैं नमस्कार
जब भी हो नया सुनहरा सवेरा
राम-राम नाम जपू मैं बारमबार
हैपी वाल्मीकि जयंती


मिले आशीर्वाद ऋषि वाल्मीकि से
विद्या मिले आपको देवी सरस्वती से
मिले धन मां लक्ष्मी से
सब सुख मिले श्री राम से
हैपी वाल्मीकि जयंती


महर्षि वाल्मीकि जी ने लिखी
कथा श्री राम जी की
हमको बताई ऋषिवर ने
बातें महापुराण रामायण की
हैपी वाल्मीकि जयंती


गुरु होता सबसे महान
जो देता है सबको ज्ञान
आओ इस वाल्मीकि जयंती पर
करें अपने गुरु को प्रणाम


लिख दी जिसने कथा पवित्र सीता-राम की
साथ ही बताई भक्ति रामभक्त हनुमान की
प्रेम भाई भरत और लक्ष्मण का अनूठा
कैसे मां कौशल्या दशरथ से भाग्य रूठा
वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर चलना हमें
तुमने बताया गिरने के बाद संभालना कैसे
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पे
वाल्मीकि जयंती के दिन करते आभार सम्मान से

महर्षि वाल्मीकि सुनाए कथा भगवान की
कथा महापुराण रामायण की
सीता- राम, लक्षमण और हनुमान की
जय वाल्मीकि समाज की
जय महर्षि वाल्मीकि जी की

आप सभी के जीवन में खुशियां आए
कोई दुख न रहे और सब खुश रहे
मेरी और से आप सभी को 
वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाए


वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर
मेरे सब देश वासियों को, भाई-बहनों को, माता-पिता को
दिल से शुभकामनाए...
हैपी वाल्मीकि जयंती

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


दया का सागर हैं महर्षि वाल्मीकि
ज्ञान का स्रोत हैं महर्षि वाल्मिकी
रामायण के सृजन हैं प्रभु वाल्मीकि
ऐसे महान गुरु की जयंती पर
आप सब को बधाई