Vaani Kapoor Looks: फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में फैशनेबल मानवी का किरदार निभाने वाली वाणी कपूर असल जिंदगी में भी कुछ कम स्टाइलिश नहीं हैं. वाणी ना सिर्फ डिजाइनर बल्कि बेसिक आउटफिट्स को भी ग्लैमरस बनाना बखूबी जानती हैं. इसकी गवाही खुद वाणी के लुक्स देते हैं. अपनी हालिया शेयर किए इंस्टाग्राम पोस्ट्स में वे शिम्मरी सिल्वर बिकिनी के साथ वाईट ट्राउजर पहने नजर आ रही हैं. सिम्पल डोरी से बांधने वाली इस बिकिनी को वाणी ने बीच पर नहीं बल्कि फोटोशूट के दौरान पहना हुआ है. इस लुक को पूरा करने के लिए वाणी (Vaani Kapoor) ने बैंग्स के साथ बालों को वैवी रखा है.
इस सिल्वर स्ट्रापलेम ड्रेस में भी वाणी कुछ कम नहीं लग रहीं. यह ड्रेस पूरी तरह से एम्बेलिशेड है और सिल्वर कलर की है. अपने मेकअप को बोल्ड रखते हुए वाणी (Vaani Kapoor) ने बालों को मेसी लुक दिया है. वहीं, इस ड्रेस पर उन्होंने किसी तरह की एक्सेसरी कैरी नहीं की है.
ब्लैक क्लासी होने के साथ-साथ बोल्ड कलर भी है. चाहे दिन की कोई पार्टी हो या रात की, चाहे क्लब जाना हो या डिनर पर, ब्लैक कहीं भी और कभी भी पहने जा सकने वाला रंग है. वाणी (Vaani Kapoor) ने इस बैक स्ट्रिंग्स की डिजाइन वाली ड्रेस को भी ऐसे ही एक अवसर पर पहना है. इस साटिन ब्लैक ड्रेस के साथ वाणी ने स्मोकी आई मेकअप किया है और न्यूड पिंक लिपस्टिक लगाई है. उनकी खूबसूरत मुस्कुराहट इस पूरे लुक को और बेहतर बना रही है.
वाणी (Vaani Kapoor) की ये सिल्क पीच ड्रेस उनके सबसे स्टाइलिश लुक्स में से एक है. उन्होंने इस ड्रेस पर ब्लैक ओवरसाइज्ड शर्ट पहनी हुई है, साथ ही, स्टेटमेंट बेल्ट एकदम परफेक्ट लग रही है. वाणी ने ब्लैक हाई नी-बूट्स के साथ इसे पेयरअप किया है जो कि एक अच्छा चुनाव है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं