विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2020

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से बचाव को लेकर बढ़ायी जाएगी जागरुकता

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर कोविड-19 (Covid 19)से बचाव हेतु जन जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों के प्रमुख चौराहों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ स्थापित किये जायेंगे.

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से बचाव को लेकर बढ़ायी जाएगी जागरुकता
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से बचाव को लेकर बढ़ायी जाएगी जागरुकता
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर कोविड-19 (Covid 19) से बचाव हेतु जन जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों के प्रमुख चौराहों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम'(Public Address System) (लाउडस्पीकर) स्थापित किये जायेंगे. इस सिलसिले में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से भी नये स्थानों को चिन्हित करके ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम' (लाउडस्पीकर) स्थापित करने के लिए जरूरी प्रस्ताव 19 सितम्बर तक मांगा गया है. गृह विभाग के प्रवक्ता के बुधवार को जारी बयान के मुताबिक शासन की योजना पूरे प्रदेश के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, बस अड्डों, आरटीओ कार्यालय, अस्पताल, तहसील, आदि पर ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम'की स्थापना करके कोविड़-19 से बचाव एवं जागरुकता कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने की है.

यह भी पढ़ें- Coronavirus India Updates : कोरोना संक्रमितों का 50 लाख का आंकड़ा पार करने वाला भारत दुनिया का दूसरा देश

बयान में कहा गया, कि प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग ने बैठक में जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सभी बसों में ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम'स्थापित करके सभी बस अड्डों पर भी श्रव्य एवं दृश्य के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार की योजना है. बयान के अनुसार, उन्होंने इसे एक माह में पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया है. बयान के अनुसार, प्रमुख सचिव, परिवहन ने यह भी बताया कि इसके अलावा परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा के कार्यों के विस्तार में कोविड-19 को देखते हुये क्षेत्र में स्थापित आरटीओ (RTO) कार्यालय में भी ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम'से सम्बन्धित एक कार्य योजना शीघ्र प्रस्तुत करेगा.

यह भी पढ़ें- दुनिया में सबसे ज्यादा Covid-19 टेस्ट भारत में, महाराष्ट्र और UP में लगातार बढ़ रहे मामले: स्वास्थ्य मंत्रालय

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय से अपेक्षा की गयी कि वे पूरे राज्य में जहां भी ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम'की व्यवस्था प्रचलित है, उसकी सूची तथा उस पर स्थापित उपकरणों की चालू हालत कि स्थिति की जानकारी देते हुये शासन को रिपोर्ट यथाशीघ्र प्रस्तुत करें. उनसे यह भी कहा गया, कि इसके अलावा जिन नये स्थानों पर ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम'स्थापित किया जाना है, उसके सम्बन्ध में भी एक विस्तृत प्रस्ताव उनके द्वारा शासन के समक्ष तत्काल प्रस्तुत किया जाये.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com