सर्दियों का मौसम चल रहा है. इसके मौसम में बालों से जुड़ी समस्याएं होना आम बात है. सर्दियों में बालों को खास देखभाल की जरूरत होती है. ठंड में अक्सर हेयर फॉल के अलावा बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. ऐसे में आप अखरोट की मदद से अपने बालों को हेल्दी बना सकती हैं. विटामिन ए, डी, ओमेगा -3 फैट, एंटीऑक्सीडेंट और मैग्नीशियम से भरपूर अखरोट का तेल आपके बालों के काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. टूटते-झड़ने के अलावा धीमी पड़ती बालों की ग्रोथ को आप अखरोट के तेल की मदद से पोषण पहुंचा सकती हैं. बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए आप रोजाना अखरोट के तेल को बालों में जरूर लगाएं. इसके लिए आप स्कैल्प में अखरोट का तेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. इससे आपको जल्द ही रिजल्ट देखने को मिल जाएगा. आइए आपको बताते हैं घर में अखरोट के तेल को बनाने की विधि और इसको इस्तेमाल करने से होने वाले फायदे.
घर पर ऐसे बनाएं अखरोट का तेल | How To Make Walnut Oil At Home
- सबसे पहले एक कप अखरोट ले लें.
- एक पैन गर्म करें, उसमें थोड़ा पानी डालें.
- अब इस पैन में अखरोट डालकर उबाल लें.
- 10 मिनट बाद अखरोट को छान कर ठंडा होने दें.
- इन सभी अखरोटों को पीसकर पाउडर बना लें.
- अखरोट के इस पाउडर को वेजिटेबल ऑयल के कंटेनर में डालकर मिला लें.
- इस तेल को आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
अखरोट के तेल का इस्तेमाल करने से लाभ | Benefits Of Using Walnut Oil In Hair
बालों की ग्रोथ
विटामिन और बायोटिन से भरपूर यह तेल बालों को हेल्दी बनाएं रखने के अलावा उनके विकास के लिए भी कारगर है. इस तेल में मौजूद पोटैशियम बालों को बढ़ाने में सहायक है. इस तेल के इस्तेमाल से बालों की जड़े तो मजबूत होगी हीं, साथ ही बालों की चमक भी बढ़ेगी.
लंबे समय तक टिका रहेगा हेयर कलर
अगर आप बालों को कलर करते हैं, तो ये तेल आपके बालों में कलर को टिके रहने के लिए भी मदद कर सकता है. बता दें कि इससे बालों का रंग लंबे समय तक बना रहता है. ये आपके बालों को और भी चमकदार बना सकता है.
डैंड्रफ करें दूर
ज्यादातर लोग डैंड्रफ की समस्या से परेशान रहते हैं. अगर आप भी इस समय से परेशान हैं तो अखरोट से बने इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने बालों पर अखरोट का तेल लगाने से आपको डैंड्रफ से पूरी तरह छुटकारा मिल सकता है. आप इसे सप्ताह में दो बार लगा सकते हैं.
बालों का झड़ना रोकें
बालों का झड़ना एक और आम समस्या है, जिससे आज हर कोई परेशान है. इस समस्या से निजात पाने के लिए आप अखरोट के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि अखरोट के तेल में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है, जो स्कैल्प को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने में मदद कर सकता है. आप हफ्ते में एक या दो बार अखरोट के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप रात भर इसे लगाकर रखें और फिर अगली सुबह माइल्ड शैम्पू से इसे धो लें.
बालों को बनाएं मजबूत
बालों की एक बड़ी समस्या बालों का पतला होना है. बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए आप अखरोट के तेल की मदद ले सकते हैं. अखरोट का तेल बालों को पोषण पहुंचाता है. इसके साथ ही ये आपके बालों को टूटने से भी रोकता है. अगर आप इस तेल का नियमित इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने बालों को मजबूत और घना बना सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं