विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2023

Treepod में बैठकर टीवी होस्ट मिनी माथुर ने मनाई Marriage Anniversary इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट, Video हुआ वायरल

TV host Mini Mathur: टीवी होस्ट और एक्ट्रेस मिनी माथुर ने अपनी शादी की सालगिरह पर एक्साटिंग वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह ट्री-पॉड में समुद्र से 100 फीट की ऊंचाई पर झुलती नजर आ रही हैं.

Treepod में बैठकर टीवी होस्ट मिनी माथुर ने मनाई Marriage Anniversary इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट, Video हुआ वायरल
Treepod में बैठकर टीवी होस्ट मिनी माथुर ने मनाई Marriage Anniversary इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट, Video हुआ वायरल
नई दिल्ली:

TV host Mini Mathur: इंडियन टेलिविजन होस्ट (TV Host ) , एक्ट्रेस और मॉडल मिनी माथुर (Mini Mathur) सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है. उनका इंस्टा अकाउंट पोस्ट, फोटो और लजिज व्यंजनों के वीडियो से भरा पड़ा है. अपने फैंस के लिए वह आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं. मिनि माथुर ने अपनी शादी की सालगिरह (wedding anniversary) पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram) पर फैंस के लिए एक बेहद एक्साटिंग वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो थाईलैंड का है. जहां भारतीय अभिनेत्री मिनी माथुर अपने पति कबीर खान के साथ एक ट्रीपॉड (Treepod) में झुलती नजर आ रही हैं. ट्रीपॉड के आसपास का नजारा बेहद खूबसूरत है. चारों तरफ घना जंगल, हरियाली और पेड़ से एक बड़ी सी टोकरी में झुलती मिनी माथुर और उनके पति कबीर खान. 

एक्ट्रेस ने इस वीडियो को इंस्टा पर शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, यह अब तक का मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन अनुभव है. मैंने एक ट्री पॉड की खोज की...जो सोनेवा किरी (थाईलैंड में कोह कूड द्वीप पर) में बहुत सोच-समझ कर और ढेर सारे प्यार के साथ एक छोटे से कोकून में जंगलों और नीले समुद्र के 100 फीट ऊपर बनाया गया है. मेनू में सीप, कैवियार, पनीर, ब्लिनिस और शैंपेन हैं. अपने जीवन के सबसे अविश्वसनीय दो घंटे आप इसके लिए बचाएंगे!

मिनी माथुर के इस पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक किया है. कई फैंस ने उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई थी, तो किसी ने कहा कि इससे अच्छा एडवेंचर ट्रिप नहीं हो सकता. एक यूजन ने लिखा, यह अमेंजिग है, मिनी दुनिया के लिए ट्रेंड सेट कर रही हैं. 

वहीं मिनी के एक दूसरे इंस्टाग्राम फैंस ने लिखा वाह स्पेशल डे पर स्पेशल सेलिब्रेशन. एक दूसरे यूजर ने लिखा, यह insane!बहुत खूब! मुझे इस सेक्सी सेरेनिटी का आनंद लेने के लिए अब एक साथी की जरूरत होगी!


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com