Washing Tips: कई बार बदबूदार कपड़ों (Smelly Clothes) को मशीन में घिस-घिसकर धोने के बाद भी कपड़ों से बदबू आना बंद नहीं होती है, वहीं यह भी देखने को मिलता है कि मशीन में कपड़े धोने के बाद उनमें से अजीब सी बदबू आने लगती है. इस बदबू (Smell) को दूर ना किया जाए तो कपड़े पहनने के बाद भी सीलन जैसी महक से अजीब सा महसूस होता है और कभी-कभी तो लोग यह तक पूछ बैठते हैं कि आप नहाये नहीं हैं क्या. ऐसे में शर्मिंदगी का पात्र बनने की बजाय इस कपड़ों की बदबू को दूर करना ज्यादा अच्छा जान पड़ता है. यहां ऐसे ही कुछ टिप्स दिए गए हैं जो वॉशिंग मशीन (Washing Machine) में कपड़े धुलने के बाद उनसे आ रही बदबू को दूर करते हैं.
क्या शैंपू बदलने से सचमुच बाल झड़ने लगते हैं, जानिए ऐसी ही Shampoo से जुड़ी अधपकी बातों का सच
बदबूदार कपड़ों के टिप्स | Tips For Smelly Clothes
वॉशर की करें सफाई
कई बार कपड़ों से बदबू गंदे वॉशर के कारण आ रही होती है. मशीन के वॉशर में डिटर्जेंट की परत जमने से यह बदबू आ सकती है. अपनी मशीन में डिटर्जेंट सॉफ्टनर डालकर चला दें. इससे वॉशर साफ हो जाएगा और बदबू नहीं आएगी.
मशीन के अंदर गर्म या गुनगुना पानी डालकर उसमें एक ढक्कन भरकर विनेगर (Vinegar) डाल दें. अब मशीन को 10 से 15 मिनट के लिए चला दें. इसे मशीन के अंदर जमी गंदगी निकलेगी और बदबू नहीं आएगी. इस बात का खास ध्यान रखें कि मशीन में ज्यादा विनेगर ना डालें नहीं तो मशीन को नुकसान हो सकता है.
कपड़ों की धुलाई करते समय मशीन में ठंडे पानी की बजाय हल्का गर्म या फिर गुनगुना पानी डालें. इससे कपड़ों में पसीने के बैक्टीरिया भी होंगे तो हट जाएंगे जिससे कपड़ों की बदबू दूर होगी.
कपड़ों को धोने के बाद मशीन के ड्रायर में सुखाकर घर के अंदर ही यहां-वहां डाल दिया जाता है जिससे कपड़े ठीक तरह से नहीं सूखते. जब आप कपड़ों को मशीन के अंदर डालें तो यह देख लें कि उनमें ढेर सारा पानी हो ताकि ड्रायर में उनसे पानी निकलने के साथ ही जमा साबुन या डिटर्डेंट भी निकल जाए. इसके बाद कपड़ों को धूप भी लगाएं. धूप लगाने से कपड़ों से आने वाली बदबू कम होती है.
बेकिंग सोडा
कपड़ों की धुलाई करते समय उनमें डिटर्जेंट के साथ ही एक चम्मच बेकिंग सोडा (Baking Soda) भी डाल दें. यह कपड़ों से आने वाली बदबू को दूर करने में असरदार होता है. इससे बैक्टीरिया भी हट जाएगा.
पपीते के इस हिस्से को खाने पर दूर हो सकती है कब्ज की दिक्कत, बस पता होना चाहिए सेवन का सही तरीका
नोरा फतेही 'झलक दिखला जा' के सेट पर हुईं स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं