Dark spot remedies : आंखों के नीचे या शरीर के किसी अन्य हिस्से में कुछ काले घेरे पड़ जाते हैं. जो जाने का नाम नहीं लेते हैं. ऐसे में आपकी स्किन काली पड़ जाती है. इसके लिए आप बहुत ज्यादा परेशान रहती हैं. क्रीम का भी इस्तेमाल करती है. फिर भी कोई खास असर त्वचा पर नजर नहीं आता है. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप कहीं के भी डार्क स्पॉट आसानी से हटा सकती हैं. तो चलिए जानते हैं.
नेचुरल तरीका डार्क स्पॉट हटाने का
- अगर आप चाहती हैं कि चेहरे के काले घेरे गायब हो जाएं तो आप नहाने के बाद अपने चेहरे को एक अच्छा मजाज जरूर दें इससे स्किन में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. और स्किन में कसाव आता है और काले घेरे भी कम होते हैं.
- वहीं, कपालभाति भी स्किन की डार्कनेस को कम करने के लिए बहुत अच्छा होता है. इससे आपके चेहरे का टेक्सचर इंप्रूव होता है.
- वहीं उज्जयी प्रणायाम करने से भी चेहरे पर चमक आती है. उसके टेक्सचर में सुधार होता है. इससे लिवर भी मजबूत होता है. इससे चेहरे की फाइन लाइन भी कम होती है.
- वहीं, सबसे असरदार आसन है चेहरे की सुंदरता को पर निखार लाने का वो है सिंहासन. सिंहासन एंटी एजिंग आसन है. यह भी आपके चेहरे पर चमक लाता है. साथ में झुर्रियों को भी कम करता है.
- इसके अलावा डार्क स्पॉट हटाने के लिए आप एक चम्मच टमाटर का जूस लीजिए, उसमें एक चम्मच नींबू मिलाइए और फिर इस मिक्सचर को आंखों पर लगाइए. इसे 10 मिनट तक लगा रहने दीजिए और फिर धो लीजिए. इसे दिन में कम से कम दो बार करें, काले घेरे जल्द कम होने लगेंगे.