विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2021

Saisha Shinde: हरनाज संधू का मिस यूनिवर्स गाउन डिजाइन करने वाली ट्रांसवुमन सायशा शिंदे के बारे में जानें

फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे (पूर्व में स्वप्निल शिंदे) इस साल जनवरी में एक ट्रांसवुमन के रूप में सामने आईं थीं. हरनाज संधू ने जिस गाउन को पहन कर मिस यूनिवर्स का ताज अपने सर पर पहना उसे डिजाइन करने वाली सायशा शिंदे ही हैं. सायशा एक ट्रांसवुमन हैं और वह कई सिलेब्रिटीज के लिए कपड़े डिजाइन करती हैं.

Saisha Shinde: हरनाज संधू का मिस यूनिवर्स गाउन डिजाइन करने वाली ट्रांसवुमन सायशा शिंदे के बारे में जानें
ग्रैंड फिनाले के लिए 21 साल की हरनाज ने जो खूबसूरत ड्रेस पहनी थी, उसे डिजाइन करने वाली सायशा शिंदे हैं.

भारत  की हरनाज संधू  ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने सर पर पहन लिया है. बता दें कि उनकी जीत के साथ ही पूरे 21 साल बाद इंडिया को वापस यह ताज हासिल हुआ. 2000 में लारा दत्ता की जीत के 21 साल बाद भारत की हरनाज संधू को 13 दिसंबर को मिस यूनिवर्स का ताज हासिल हुआ.  ग्रैंड फिनाले के लिए 21 साल की हरनाज ने जो खूबसूरत ड्रेस पहनी थी, उसे डिजाइन करने वाली सायशा शिंदे हैं, जोकि इसी साल की शुरुआत में ट्रांसजेंडर के रूप में सबके सामने आई थी.


डिजाइनर  सायशा ने लिखा "We did it"


हरनाज़ संधू के सिल्वर कलर के वह बीडेड एंबेलिशड गाउन अब ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बन गया है. सच बात है कि किसी भी डिजाइनर के लिए यह बहुत ही खुशी की बात होगी ही.  सायशा शिंदे ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "We did it," सायशा ने फ्लोर-ग्राजिंग गाउन में हाल ही में ताज पहने मिस यूनिवर्स हरनाज संधू  की एक बेहद खूबसूरत फोटो भी शेयर की है. 

जब सायशा ने सोशल मीडिया पर लिखा था मैं 'गे' नहीं 'ट्रांसवुमन' हूं


सायशा शिंदे (पूर्व में स्वप्निल शिंदे) इस साल जनवरी में एक ट्रांसवुमन के तौर पर सबके सामने आईं. इस प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर ने उस समय सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक नोट में लिखा था "निफ्ट में मेमुझे  शुरुआती 20 के दशक में ही मुझे अपनी सच्चाई को स्वीकार करने का साहस मिला.  मैं वास्तव में खिल गई. मैंने अगले कुछ साल यह विश्वास करते हुए बिताए कि मैं पुरुषों के प्रति आकर्षित थी क्योंकि मैं गे थी, लेकिन यह केवल 6 साल पहले था,  जब मैंने आखिरकार खुद को स्वीकार कर लिया, और आज मैं आपको स्वीकार करती हूं. मैं गे नहीं हूं. मैं एक ट्रांसवुमन हूं, "

गाउन को स्ट्रांग और नाजुक एक साथ बनाना था चैलेंज


सायशा ने एनडीटीवी को बताया कि  मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए गाउन डिजाइन करना इतना आसान नहीं था. इसे बनाने में 20 से 25 दिन का समय लगा.चेंज- चेंज, कारीगर भी मैड हो गए थे, गाउन के बदलावों को देखते हुए. पर फाइनली यह बनकर तैयार हो गया. 

फुलकारी पैटर्न को दी प्रिफरेंस 


चूंकि हरनाज़ संधू पंजाब से हैं, तो उनका लहंगा डिजाइन करते हुए ये ही दिमाग में था कि कुछ फुलकारी होना चाहिए, पर ज्यादा हैवी ना हो. उन्हीं बातों को ध्यान में रखकर उनका ये गाउन डिजाइन किया गया. 

ये हैं सायशा की सिलेब्रिटी क्लाइंट 


सायशा शिंदे ने प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, तापसी पन्नू, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित जैसी हस्तियों सहित कई अन्य लोगों के लिए आउटफिट डिजाइन किए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com