विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2017

अवसाद से बचना है तो खाएं जादूई मशरूम : शो

यह जादुई मशरूम इस बीमारी से परेशान मरीजों के मस्तिष्क के प्रमुख तंत्र की गतिविधि को ‘फिर से शुरू’ कर सकने में सक्षम है.

अवसाद से बचना है तो खाएं जादूई मशरूम : शो
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
लंदन: एक नए शोध में दावा किया गया है कि सिलोकाइबिन मशरूम यानी जादुई मशरूम बेहद प्रभावी ढंग से अवसाद का इलाज कर सकती है. यह जादुई मशरूम इस बीमारी से परेशान मरीजों के मस्तिष्क के प्रमुख तंत्र की गतिविधि को ‘फिर से शुरू’ कर सकने में सक्षम है.ब्रिटेन के इंपीरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने अवसाद से पीड़ित कुछ मरीजों के इलाज के लिए सिलोकाइबिन (मशरूम में पाया जाने वाला मन:सक्रिय पदार्थ) का प्रयोग किया.

बताया गया कि ये वह मरीज थे जिनका इलाज पांरपरिक उपचार के जरिए सफल नहीं हो पाया था.

 यह भी पढ़ें : 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण ने कबूला, अब तक डिप्रेशन से नहीं उबर पाई हूं...

उन्होंने पाया कि इलाज के कई हफ्तों बाद, सिलोकाइबिन लेने वाले मरीजों में बीमारी के लक्षण कम होने लगे. यह शोध साइंटिफिक रिपोर्ट्स पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

VIDEO : डिप्रेशन को छिपाना पड़ सकता है महंगा​


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com