विज्ञापन

Washing Utensils Tips In Winter: सर्दियों में बर्तन धोने में आती है आफत, आज ही फॉलो करना शुरू कर दें ये टिप्स नहीं होंगे बीमार

ठंड शुरू होते ही सबसे बड़ी मुश्किल आती है पानी में हाथ डालने में. खासकर तब जब आपको बर्तन धोने हो. आज  आपको ऐसे ही टिप्स बताते हैं जिससे सर्दियों में आसानी से बर्तन धो सकेंगी.

Washing Utensils Tips In Winter: सर्दियों में बर्तन धोने में आती है आफत, आज ही फॉलो करना शुरू कर दें ये टिप्स नहीं होंगे बीमार

Washing Utensils Tips In Winter: सर्दी आते ही ठंड में काम करने से तौबा हो जाती है. खासकर जब आपको ठंडे पानी में हाथ डालना हो तो काम करने का बिल्कुल मन नहीं करता है. सबसे ज्यादा दिक्कत बर्तन धोने में होती है. जब ठंडे-ठंडे पानी (Cold Water) से बर्तन धोने पड़ते हैं. ठंडे पानी से बर्तन धोने की वजह से सर्दी-जुकाम (Cold & Cough) की समस्या भी हो जाती है और एक बार जुकाम हो जाए तो इसे भगाना किसी टास्क से कम नहीं होता है. सर्दियों में पानी के ज्यादा संपर्क में आने से बीमारी हो ही जाती है. फिर भी मजबूरी में आपको काम तो करना ही पड़ता है. अब आप सर्दियों में कुछ आसान टिप्स की मदद से बर्तन धो सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स (Tips) बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करके आप ठंड में आसानी से बर्तन धो सकती हैं और आपको कोई बीमारी भी नहीं होगी.

न्यूट्रिशनिस्ट के अनुसार खाली पेट खाने चाहिए ये 5 फूड्स, ब्लड शुगर होगा कम, बढ़ेगी इम्यूनिटी 

दस्ताने पहन लें (Wear Gloves)
अगर आपको कुछ ज्यादा ठंड लगती है और आपको बर्तन भी धोने हैं तो आपको फिर दस्ताने का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए. दस्ताने की वजह से आपके हाथ ठंडे पानी से बचे रहेंगे. आपके हाथों पर ठंडा पानी नहीं लगेगा तो किसी भी तरह की बीमारी नहीं लगेगी. हाथों को ठंड से बचाने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी के दस्ताने लेने की जरूरत है. अगर आप अच्छी क्वालिटी के दस्ताने का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपको कोई फायदा नहीं होगा. इस वजह से ऐसे दस्ताने लें जिससे ठंडा पानी महसूस न हो. आप सर्दियों में बर्तन धोने के लिए रबड़ के दस्ताने भी ले सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Pexels



बर्तनों का ढेर न लगाएं (Do not pile up utensils)
सर्दियों में अगर कम ठंडे पानी के संपर्क में आना चाहते हैं तो लिमिटेड बर्तनों का ही इस्तेमाल करें. अगर आप सिंक में बर्तन का ढेर लगाते रहेंगे तो जब उन्हें धोने बैठेंगे तो आपको और दिक्कत होगी. इससे बेहतर है कि बर्तनों को इकट्ठा ना होने दे. जैसे ही छोटे बर्तन हो तो उन्हें तुरंत सादे पानी से धोकर साइड कर दें और अगर बड़े बर्तन हैं तो उन्हें धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें. बर्तन में गर्म पानी डालकर रख दें. इससे चिकनाई निकल जाएगी और आपको बर्तन धोने में किसी तरह की दिक्कत भी नहीं आएगी.

गर्म पानी का इस्तेमाल करें (Use Warm Water)
अगर आपके रोजाना बहुत सारे बर्तन होते हैं और आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है तो फिर इन्हें धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करना शुरू कर दें. गर्म पानी से बर्तन जल्दी साफ भी हो जाते हैं और आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी. इसके लिए सबसे पहले एक टब में गर्म पानी भर लें. इस गर्म पानी से भरे टब में सारे गंदे बर्तन डाल दें. उसके बाद उसमें बेकिंग सोडा या नींबू मिला दें. इसकी जगह आप नमक भी मिला सकते हैं. अब बर्तनों को इस टब में कुछ देर के लिए पड़े रहने दें. इससे बर्तनों से चिकनाई अपने आप साफ हो जाएगी. इसके बाद जब आप बर्तन धोएंगे तो उन पर ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. बहुत जल्द ही आपके बर्तन साफ हो जाएंगे.

ब्रश का करें इस्तेमाल (Use Handle Brush)
पानी में ज्यादा देर तक रहने से आपको मुश्किल होती है तो इसके लिए आप हैंडल वाले ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं. हैंडल वाले ब्रश से बर्तनों पर साबुन लगाएं. इससे आप बर्तनों को घिस सकते हैं. जब सारे बर्तन ब्रश से घिसकर साफ हो जाएं तो जल्दी से इन्हें धोकर अपना काम खत्म कर लें. इससे आप ठंडे पानी में भी कम समय तक रहेंगे और आपके बर्तन भी अच्छे से साफ हो जाएंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com