विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2021

घुंघराले बाल नहीं है पसंद, चाहिए चमकदार सीधे बाल तो आजमाइए ये आसान घरेलू उपाय

स्ट्रेट, चमकदार और मुलायम बाल हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. स्ट्रेट बालों की सबसे खासियत यह है कि ये हर तरह के आउटफिट को सूट करते हैं, जितना ये ट्रडिशनल लुक के साथ जंचेंगे, उतने ही वेस्टर्न वियर के साथ अच्छे लगेंगे.

घुंघराले बाल नहीं है पसंद, चाहिए चमकदार सीधे बाल तो आजमाइए ये आसान घरेलू उपाय
घुंघराले बालों को सीधा कर देंगे ये घरेलू उपाय
नई दिल्ली:

क्या घुंघरालों बालों पर हमेशा एक जैसी स्टाइल से आपका मन ऊब चुका है और आप पार्लर में हेयर स्ट्रेटनिंग पर हजारों खर्च करने के विचार में बिल्कुल नहीं हैं तो आप अब घर बैठे ही अपने घुंघराले बालों को सीधा कर सकते हैं. स्ट्रेट, चमकदार और मुलायम बाल हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. स्ट्रेट बालों की सबसे खासियत यह है कि ये हर तरह के आउटफिट को सूट करते हैं, जितना ये ट्रडिशनल लुक के साथ जंचेंगे, उतने ही वेस्टर्न वियर के साथ अच्छे लगेंगे. किसी को सीधे बाल पसंद होते हैं तो किसी को घुंघराले. कोई सैलून जाकर सीधे बालों को कर्ली करा रहा है तो कोई कर्ल से सीधे. अगर आप भी अपने घुंघराले बालों से परेशान हैं और सैलून जाकर इन्हें सीधा कराने का सोच रही हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप घर बैठे बिना किसी कैमिकल का इस्तेमाल कर बालों को सीधा कर सकते हैं.

raedvb18

इन टिप्स की मदद से घुंघराले बालों को करें सीधा

एलोवेरा और ऑइल पैक आपके घुंघराले बालों को सीधा कर सकते हैं. इसके लिए आप आधा कप एलोवेरा में आधा कप तेल मिलाकर एक घंटे के लिए बालों में लगाएं. इसे लगाने से कुछ दिनों में आपके बालों के कर्ल्स दूर हो जाएंगे.

कर्ली बालों को सीधा करने के लिए आप हॉट ऑयल ट्रीटमेंट भी ले सकते हैं, इसके लिए आप हर रोज बालों में गर्म तेल से करीब 15 से 20 मिनट तक स्कैल्प पर मसाज करें. इसके बाद आप अपने बालों को फुल लेंथ में कंघी करें. ऊपर से नीचे कंघी करने से जहां आपके बालों की उलझन सुलझ जाएगी वहीं धोने के दौरान भी बाल कम टूटेगें. कंघी करने के बाद हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें. इस तरह के स्टीम ट्रीटमेंट से तेल बालों की जड़ तक पहुंचेगा. करीब आधे घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए. उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए. इससे बहुत जल्द ही आपके बाल सीधे हो जाएंगे. इसके इस्तेमाल से बालों में नमी बनी रहती है. अगर आपके पास नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या फिर बादाम का तेल है तो उसी का इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप तिल के तेल का भी प्रयोग कर सकती हैं.

वहीं दूध और शहद के इस्तेमाल से भी आप अपने बालों को सीधा कर सकती हैं. इसके लिए आप आधा कप दूध लें और इसमें दो चम्मच शहद मिलाएं और प्रभावी परिणाम के लिए इसमें केला भी मैश करके मिला सकते हैं. इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और आधा घंटा छोड़ दें, फिर बालों को शैंपू से साफ कर लें.

9s0ppnqo

आप चाहें तो दूध का स्प्रे कर के भी अपने बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं. इसके लिए आप दूध स्प्रे बॉटल में डालें और बालों पर स्प्रे कर. आधे घंटे तक छोड़ दें और फिर बाल साफ कर लें. रोजाना ऐसा करने से आपके बाल मुलायम और सीधे हो जाएंगे.

ऑलिव ऑयल और अंडा आपके बाल सीधे करने में मदद करेगा. इसके लिए आप दो अंडा फेंट लें, इसमें ऑलिव यल मिक्स करें. इन्हें बालों पर लगाकर एक घंटे तक छोड़ दें और बालों पर शैंपू लगाएं.

आप चाहें तो एलोवेरा की मदद भी ले सकती हैं. एलोवेरा के इस्तेमाल से भी बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है. ये बालों को मॉइश्चराइज करने का भी काम करता है. इसके लिए आप आधा कप एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल आपस में मिला लें. इस मि‍क्सचर से बालों पर अच्छी तरह मसाज कर लें. हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें. बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए. उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com