
शादियों के सीजन में फिट रहना काफी चैलेंजिंग है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिन-रात शादी-पार्टियों का खाना खाकर फिटनेस गड़बड़ हो जाती है
ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है
खान-पान का ध्यान रखें और फिजिकली एक्टिव रहें
ग्रीन या दूध वाली नहीं सबसे हेल्दी है Black Tea, ये हैं इसके फायदे
1. खान-पान में रखें सावधानी
शादियों और खान-पान का चोली-दामन का साथ होता है. शादियों के मौसम में ध्यान रखें कि आप जरूरत से ज्यादा खाना न खाएं. अपनी पसंद का खाना सीमित मात्रा में खाएं और हर चीज का स्वाद चखें. पूरे दिन थोड़ा-थोड़ा खाना खाएं. इससे आपका मेटाबॉलिज्म बढ़ेगा और आपकी एनर्जी का स्तर बरकरार रहेगा. ऐसे खाने का चुनाव करें, जिनमें प्रोटीन की मात्रा भरपूर हो. इसके साथ ही शराब पीते वक्त भी एहतियात बरतें.

2. जरूरी है फिजिकल मूवमेंट
आप जो भी खा रहे हैं, उस पर कंट्रोल रखना उतना ही जरूरी है, जितना कि वर्कआउट करना. आपको यह ख्याल रखना होगा कि आप कैलोरी को एनर्जी में किस तरह बदल सकते हैं और बीमारियों के जाल में फंसने से किस तरह बच सकते हैं. आप लिफ्ट लेने के बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल कर फिजिकली एक्टिव रह सकते हैं. इसके साथ ही आप डांस भी कर सकते हैं, क्योंकि आपको ऐसा करने के कई मौके भी मिलेंगे.

कम करना चाहते हैं अपना वजन तो दालचीनी आ सकती है आपके काम
3. खूब पानी पीयें
खुद को हाइड्रेट रखना न भूलें. पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीने से डिहाइड्रेशन और थकान हो सकती है. हालिया अध्ययनों में पता चला है कि जब लोग पूरे दिन ज्यादा पानी पीते हैं, तो कैलोरी कम लेते हैं. घर पर और शादी में खूब पानी पीयें, इससे आपकी भूख कंट्रोल रहेगी. इतना ही नहीं, इससे आपकी स्किन भी दमकेगी और खूबसूरत बनेगी, क्योंकि यह आपके शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकाल देता है.

4. मिठाइयों से दूर रहें

इन 10 आसान Tips से करें वज़न कंट्रोल
5. मेडिटेशन करें
शादियां तनावपूर्ण होती हैं और तनाव मोटापे के बड़े कारणों में से एक है. इससे आप जरूरत से ज्यादा खाना खाने लगते हैं और इस तरह मोटापे का शिकार हो जाते हैं. हर सुबह मेडिटेशन करके टेंशन से छुटकारा पाएं. इससे आपको अपने कॉलेस्ट्रोल लेवल के साथ ही पेट की चर्बी को भी घटाने में मदद मिलेगी.

6. अच्छी नींद लें
जब काम, ड्यूटी और वेडिंग पार्टीज एक-दूसरे से उलझती हैं, तो नींद उड़ जाती है. फिट और एक्टिव बने रहने के लिए लगभग 6 से 8 घंटों की नींद जरूर लें.

VIDEO: जाने कैसे 'ट्रांस फैटी एसिड' सेहत के लिए होता है खराब Input: IANS
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं