गेट सेट गो.... अब मिनटों में करें मेकअप रिमूव

गेट सेट गो.... अब मिनटों में करें मेकअप रिमूव

नयी दिल्‍ली:

अधिकतर लेडीज को मेकअप करना बेहद पसंद होता है लेकित वह जितना ध्यान अपना मेकअप करने में लगाती है उतना ध्‍यान मेकअप रिमूव करने में नहीं देती। गलत तरीके से मेकअप रिमूव करने से आपके फेस को कई रैशेज और जलन का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते है मेकअप रिमूवल के कुछ खास टिप्स। 

  • मेकअप रिमूव करने के लिए काटॅन में कच्‍चा दूध लगाकर हल्के हाथ से फेस को साफ करें। इससे आपका मेकअप आसानी से रिमूव हो जाएगा।  
  • अगर आपका मेकअप वॉटरप्रूफ न हो तो मेकअप रिमूव करने के लिए मिनरल वॉटर और बेबी आयॅल का इस्तेमाल करें।
  • यदि आपका फेस ऑयली है तो रिमूवल के लिए दही का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप तो रिमूव होगा ही साथ ही फेस पहले की तुलना में अधिक सॉफ्ट भी हो जाएगा।
  • फेस अगर ड्राई है तो दूध का इस्‍तेमाल करें। इससे आपकी त्‍वचा पर रैशेज की सम्भावना नहीं होगी। 
  • डीप ओवर क्लिंजिंक के लिए रात को स्क्रब का इस्तेमाल करें, इससे भी मेकअप इजिली रिमूव हो जाएगा।
  • मेकअप रिमूव करने के लिए आजकल मार्केट मे कुछ खास तरीके के मेकअप रिमूवल प्रॉडक्‍ट आ रहे हैं, जो मेकअप रिमूव करने के लिए ही बनाए गए हैं इनके इस्तेमाल से आपके फेस के पोर्स बंद नहीं होंगे और फेस पर इंफेक्‍शन होने का खतरा भी नहीं रहेगा। 
  • फेस के किसी भी पार्ट का मेकअप रिमूव करने के लिए क्लिंजिंक मिल्क का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे आपकी स्कीन ड्राई नहीं होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com