विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2022

Relationship tips: पार्टनर के साथ रिश्ता चलेगा लंबा, बस इन 6 बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है

Healthy relationship tips: हर रिश्ते में इज्जत बनी रहनी चाहिए. प्यार, विश्वास और रिस्पेक्ट अच्छे रिश्ते की पहचान होते हैं. कभी भी दूसरों के सामने उन्हें नीचा न दिखाएं.

Relationship tips: पार्टनर के साथ रिश्ता चलेगा लंबा, बस इन 6 बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है
Relationship tips: यहां दिए टिप्स को फॉलो करें और अपने रिश्ते को मजबूत बनाएं.

Relationship tips: उम्मीद और विश्वास एक ऐसी भावना है जिसके बिनाह पर कोई भी रिश्ता टिका होता है, खासकर पति-पत्नी का. ये जीवन का ऐसा रिश्ते है जिनमें जरा सी भी गड़बड़ परिवार की नींव हिलाकर रख देता है. असल में रिश्ते में सिर्फ आई लव यू बोल देना काफी नहीं होता है बल्कि कुछ ऐसी बातें होती हैं, जिसे भी ध्यान देने की जरूरत होती है.  यहां कुछ छह बातों के बारे में जिक्र करेंगे जिनकी उम्मीद लड़कियां अपने जीवनसाथी या बॉयफ्रेंड से करती हैं.

 

ये 6 बातें रिश्ते बनाएंगी मजबूत | 6 Tips To Make Your Relationship Strong
 

तारीफ करना
iqfkkpqg

जब भी आपकी पत्नी व गर्लफ्रेंड आपके लिए कुछ स्पेशल करे जैसे सरप्राइज प्लानिंग या कोई स्पेशल डिश आपके लिए बनाए तो उसकी तारीफ जरूर कर दें. तारीफ से रिश्तो में उत्साह बना रहता है.
 

सिक्योर फील कराएं
93hdmj2

आपकी लव वन को अगर कोई परेशान कर रहा है या छेड़खानी करे तो तुरंत उसके बचाव में आगे आएं. आप उन्हें महसूस कराएं की हर मुश्किल में उनके साथ हैं.
 

समय दें
9stfnvm8

आप कितना भी बिजी क्यों न हों पार्टनर के लिए समय जरूर निकालें. उनके साथ किसी रोमांटिक डेट पर जाएं या आउट ऑफ स्टेशन ट्रिप प्लान करें. इससे आप दोनों का रिश्ता और मजबूत होगा.
 

इज्जत करें
27nev70g

हर रिश्ते में इज्जत बनी रहनी चाहिए. प्यार विश्वास और रिस्पेक्ट अच्छे रिश्ते की पहचान होती है. कभी भी दूसरों के सामने उन्हें नीचा न दिखाएं.
 

उनकी पसंद में लें रुचि
je28tse

अगर आप अपने पार्टनर की हॉबीज को अपनी हॉबी बनाते हैं, तो वह भी आपकी पसंद को अपनाने में पीछे नहीं हटेंगी. अगर उन्हें मूवी, वेब सीरीज देखना पसंद है तो आप भी उनके साथ बैठकर देखें. इससे आप एक दूसरे के और करीब आएंगे.
 

पैंपर करें
3601tgg8

अपने पार्टनर को समय समय पर पैंपर करते रहने से वह आपके और करीब आएंगी. जैसे-अगर उन्हें पीरिएड क्रैंप पड़ रहें हैं तो इस दौरान उनकी ध्यान रखें. किचन में ज्यादा काम है तो हाथ बंटाएं. इसके अलावा शॉपिंग के लिए ले जा सकते हैं या फिर कोई ऐसी चीज गिफ्ट कर सकते हैं जिसे वह लंबे समय से खरीदने के बारे में सोच रहीं थीं. ये सब तरीके अपनाने से कभी भी आप दोनों के बीच दूरियां नहीं आएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com