विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2016

हर रिश्ते को सफल बनाने के ये है 5 सीक्रेट....

हर रिश्ते को सफल बनाने के ये है 5 सीक्रेट....
नयी दिल्‍ली: कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता, उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है। रिश्ता चाहे जैसा हो, जिसके साथ हो, उन्हें सलामत रखना ज़रूरी है। जाहिर है हर रिलेशनशिप की अपनी जरूरत और अपनी परेशानियां होती हैं, तो उनके प्रति हमारा समर्पण और जिम्मेदारियों का लेवल भी अलग-अलग होता है।

लेकिन किसी भी हेल्‍दी रिलेशनशिप के लिए 5 बातों का ख्याल जरूर रखें।

आपको ये बात मालूम होनी चाहिए कि सामने वाला शख्स आपसे क्या उम्मीद रखता है। आप उसे ये भी बताएं कि इस रिश्ते की आपके लिए क्या अहमियत है।
 

ये बात गांठ बांध लीजिए कि आपका पार्टनर आपकी या रिश्ते की तमाम जरूरतें पूरी नहीं कर सकता। अगर आप ये बात मान लेंगे तो आप दोनों के बीच बेफिजूल के मनमुटाव की गुंजाइश नहीं होगी।
 

अगर किसी रिश्ते से आपको खुशी मिलती है तो उसकी सफलता की जिम्मेदारी भी आप पर ही निर्भर करती है। इसलिए रिश्ता चाहे सास-बहू का हो या मां-बेटे का या फिर दो दोस्त या शादीशुदा जोड़े का, हर रिश्ते में एडजस्टमेंट और कॉम्प्रोमाइज की जरूरत होती है। इसके लिए तैयार रहें।
 

अपने साथी को उसकी कमियों के साथ अपनाएं। आप दोनों के विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब नहीं कि सामने वाला गलत है और आप सही। अपनी बात उनपर थोपें नहीं।
 

जब भी झगड़ा हो साथ बैठकर बात करें और उसे हल करें। सबसे अहम बात, अपने आपस का मन मुटाव किसी तीसरे के सामने जाहिर न करें।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: