लॉकडाउन (Lockdown) के चलते अधिकतर लोग अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में कई लोगों के पास काफी खाली वक्त है. टाइम पास करने के लिए लोग तरह-तरह के इनडोर गेम्स खेल रहे हैं. इसी बीच इन दिनों एक बार फिर कई लोगों का पसंदीदा खेल लूडो (Ludo) बना हुआ है. हालांकि, हाल ही में एक शख्स ने अपने घर के फर्श पर लूडो बनाया और लोगों को गोटी बनाकर खेलने लगा.
वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक (TikTok) पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फर्श पर लूडो बना हुआ दिखाई दे रहा है और चार लोग लाल, नीले, हरे, पीले रंग के कपड़े पहने हुए इसकी गीटियां बने हुए हैं और खेल रहे हैं.
@rohitbishnoi389 बहुत मेहनत की घरेलू लूडो मे ##tiktokindia aap samjh gye ki m kya kahna chahta hu##tiktok ##comedy ##foryoupage ##new_trending
♬ original sound - pratheeshtp3
इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 60 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर ढाई हजार से अधिक लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं