विज्ञापन
This Article is From May 05, 2020

Lockdown में इस तरह खेला जा रहा है लूडो, लोग खुद ही बन गए हैं गोटी, देखें वायरल TikTok Video

इन दिनों एक बार फिर कई लोगों का पसंदीदा खेल लूडो (Ludo) बना हुआ है. हालांकि, हाल ही में एक शख्स ने अपने घर के फर्श पर लूडो बनाया और लोगों को गीटी बनाकर खेलने लगा. 

Lockdown में इस तरह खेला जा रहा है लूडो, लोग खुद ही बन गए हैं गोटी, देखें वायरल TikTok Video
वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:

लॉकडाउन (Lockdown) के चलते अधिकतर लोग अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में कई लोगों के पास काफी खाली वक्त है. टाइम पास करने के लिए लोग तरह-तरह के इनडोर गेम्‍स खेल रहे हैं. इसी बीच इन दिनों एक बार फिर कई लोगों का पसंदीदा खेल लूडो (Ludo) बना हुआ है. हालांकि, हाल ही में एक शख्स ने अपने घर के फर्श पर लूडो बनाया और लोगों को गोटी बनाकर खेलने लगा. 

वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक (TikTok) पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फर्श पर लूडो बना हुआ दिखाई दे रहा है और चार लोग लाल, नीले, हरे, पीले रंग के कपड़े पहने हुए इसकी गीटियां बने हुए हैं और खेल रहे हैं. 

@rohitbishnoi389

बहुत मेहनत की घरेलू लूडो मे ##tiktokindia aap samjh gye ki m kya kahna chahta hu##tiktok ##comedy ##foryoupage ##new_trending

♬ original sound - pratheeshtp3

इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 60 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर ढाई हजार से अधिक लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com