विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2019

TikTok Trending Video: झाड़ू लेकर पत्नी को ललकार रहा था ये TV एक्टर, जैसे ही आई सामने तो कर बैठा ऐसी हरकत

इस वीडियो के बारे में जय भानुशाली ने लिखा, 'जो लोग प्यार में हैं और शादी करने जा रहे हैं, उनके लिए ये खास वीडियो. एक बार हमारी हालत देखलो फिर डिसाइड करो.'

TikTok Trending Video: झाड़ू लेकर पत्नी को ललकार रहा था ये TV एक्टर, जैसे ही आई सामने तो कर बैठा ऐसी हरकत
TikTok Trending Video: झाड़ू लेकर पत्नी को ललकार रहा था ये TV एक्टर...
नई दिल्ली:

TikTok के मज़ेदार वीडियो का जवाब नहीं. इस वीडियो प्लैटफॉर्म पर हर दिन कुछ ना कुछ फनी मिल ही जाता है. टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) बनाने में आप या हम ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी पीछे नहीं. टीवी एक्टर एंड होस्ट जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और उनकी एक्टर पत्नी माही विज (Mahhi Vij) दोनों ही टिकटॉक पर काफी मज़ेदार वीडियोज़ बनाते हैं. टिकटॉक पर दोनों का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसे अभी तक 34 लाख ज्यादा से ज्यादा देखा जा चुका है. 

इस वीडियो के बारे में जय भानुशाली ने लिखा, 'जो लोग प्यार में हैं और शादी करने जा रहे हैं, उनके लिए ये खास वीडियो. एक बार हमारी हालत देखलो फिर डिसाइड करो.'

इस वीडियो में जय भानुशाली कंधे पर झाड़ू रख दरवाजा ठोकते हुए भोजपुरी भाषा में कहते हैं, 'बीवी हो बीवी की तरह रहो. बाहर निकल...आज तुहार टंगड़ी तोड़कर रख देंगे.' ये सब सुन पत्नी दरवाजा खोलती है, उसे देख जय भानुशाली घुटनों के बल जमीन पर गिरते हैं और हाथ जोड़कर गाना गाने लगते हैं 'तुम जो आए जिंदगी में बात बन गई.'

जय भानुशाली और माही विज का ये एकलौता टिकटॉक वीडियो नहीं है, बल्कि वो हर दिन एक से बढ़कर एक वीडियो बनाते हैं. यहां देखिए जय भानुशाली के और वीडियो...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com