Alia Bhatt: पिज्जा आखिर किसे पसंद नहीं होता, सेलेब्स भी तो दिल से फूडी ही होते हैं, तो जायज है कि वे भी बाहर से अपना मनपसंद खाना ऑर्डर करते ही होंगे. कुछ ऐसा ही सोचा होगा उस शख्स ने जिसे आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का फोन आया था. असल में ये आलिया नहीं बल्कि हूबहू आलिया की आवाज में ही बात करने वाली मिमिक्री आर्टिस्ट चांदनी (Mimicry Artist Chandni) हैं. चांदनी आलिया ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस कंगना रनौत की भी परफेक्ट नकल करना जानती हैं. अपनी हालिया वीडियो में चांदनी फोन पर आलिया की आवाज में पिज्जा (Pizza) के लिए ऑर्डर प्लेस कर रही हैं और सचमुच उनकी आवाज सुनकर फर्क बताना मुश्किल है कि वे चांदनी हैं या आलिया.
वीडियो में चांदनी पिज्जा के लिए कॉल करते हुए अपना नाम आलिया भट्ट बताती हैं और साथ ही रणबीर के नाम का जिक्र करते हुए जताती हैं जैसे वे रणबीर के ही साथ हैं. उन्होंने ऑर्डर में आलिया की पसंद के अनुसार वेगन और ग्लूटन फ्री पिज्जा ही मांगा. उनकी आवाज पहचानते हुए कॉल की उस तरफ ऑर्डर ले रहे लोग एक्साइटेड होने लगते हैं, आखिर होते भी क्यों ना उन्हें ये जो लग रहा था कि आलिया खुद उन्हें फोन कर रही हैं. दोनों ही तरफ से अपनी उत्सुकता, खुशी या कहें हंसी रोकने की पूरी कोशिश हो रही थी.
लोगों ने इस वीडियो को देखकर चांदनी की खूब तारीफ की है. उन्होंने ये तक कहा कि वे महसूस कर रहे थे जैसे आलिया को ही बोलते हुए सुन रहे हों. किसी ने कहा कि ऑर्डर लेने वाला वो लड़का पूरी उम्र इस दिन को याद रखेगा.
चांदनी अपने चैनल पर आलिया भट्ट की आवाज में कई वीडियोज बना चुकी हैं जिन्हें देखकर आपको खूब हंसी आएगी. सचमुच उनका ये टैलंट तारीफ के काबिल भी है.