Skin Care: गर्मियों के मौसम में ताजा-ताजा खीरा खाने का मजा ही कुछ और होता है. ना सिर्फ खाने बल्कि त्वचा पर लगाने के लिए भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. खीरा विटामिन, खनिज और कई तरह क पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो स्किन को नमी ही नहीं देता बल्कि उसकी ठीक तरह से सफाई भी करता है जिससे डेड स्किन सेल्स दूर हो जाती हैं और त्वचा प्राकृतिक रूप से दमकने लगती है. वहीं, खीरा (Cucumber) पानी से भरपूर होता है जिसकी त्वचा को गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा जरूरत होती है. इस चलते इस मौसम में खीरे का रस, खीरे के फेस पैक्स (Cucumber Face Pack) और मास्क आदि बनाकर लगाए जाते हैं. लेकिन, क्या कभी आपने खीरे से क्रीम बनाकर लगाने के बारे में सोचा है? अगर नहीं, तो अब जान लीजिए किस तरह बड़ी ही आसानी से खीरे से क्रीम बनाकर लगाई जा सकती है.
Juhi Parmar का बताया यह फेस मास्क स्किन को देगा नमी और निखार, चुटकियों में बनकर हो जाएगा तैयार
खीरे की क्रीम कैसे बनाते हैं | How To Make Cucumber Cream
इंस्टाग्राम पर अक्सर कई तरह के स्किन केयर टिप्स और सुझाव आदि देखने को मिल जाते हैं. इसी तरह का एक वीडियो शेयर किया है ब्यूटी सिक्रेट्स रिवील नामक इस पेज ने जिसमें कंटेंट क्रिएटर अलग-अलग टिप्स और ट्रिक्स को आजमाना सिखाती है और उनके परिणाम सभी से साझा करती है. इस वीडियो (Video) से आपको देखकर भी समझ आ जाएगा कि किस तरह से खीरे की क्रीम बनाकर लगाई जा सकती है.
- सबसे पहले एक मध्यम आकार का खीरा लें और उसे छीलकर कद्दूकस कर लें.
- इस खीरे को निचौड़कर एक कटोरी में खीरे का रस (Cucumber Juice) निकाल लें.
- अब इसमें एक चम्मच कॉर्न स्टार्च मिलाएं और साथ ही एक चम्मच मिल्क पाउडर डालें.
- इस मिश्रण को हल्की आंच पर पकाएं और गाढ़ा हो जाने पर आंच से हटाकर ठंडा होने के लिए रख दें.
- इसमें एक चम्मच ग्लिसरिन और एक विटामिन ई की गोली डालें और मिलाएं.
- इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें.
- चेहरे पर खीरे के इस्तेमाल से कई तरह के फायदे मिलते हैं, जैसे खीरे का रस आंखों के नीचे पड़े काले धब्बों की छुट्टी कर देता है.
- इससे फूली आंखों या पफी आइज की दिक्कत भी दूर होती है.
- गर्मियों में धूप से स्किन पर होने वाली टैनिंग (Tanning) से छुटकारा पाने के लिए भी खीरे का रस लगाया जा सकता है.
- खीरा लगाने पर बेजान त्वचा में भी जान आ जाती है.
- स्किन की खीरे के रस से बेहतर तरीके से सफाई की जा सकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं