लंदन:
गर्भनिरोधक गोलियां लेने वाली महिलाएं 20 साल तक कुछ तरह के कैंसर से महफूज रहती हैं. एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है. गर्भनिरोधक गोलियों के असर को लेकर सबसे लंबे समय तक चले इस अध्ययन में पाया गया कि इन गोलियों का सेवन करने वाली महिलाओं को आंत अथवा गर्भाशय का कैंसर होने का जोखिम बहुत कम हो जाता है.
ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ आबरदीन द्वारा कराए गए अध्ययन में उन महिलाओं में सभी तरह के कैंसर के जोखिम पर विचार किया गया जो गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करती हैं.
अध्ययन के नतीजों से पता चला कि गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने वाली महिलाओं में जीवन के उस हिस्से में कैंसर का खतरा बहुत कम होता है जब आमतौर पर कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है.
इस अध्ययन में 46,000 महिलाओं को शामिल किया गया और 44 वर्ष तक इस अध्ययन को अंजाम दिया गया. अध्ययन से जुड़ी डॉक्टर लीजा इवरसन ने कहा, ‘‘44 वषरें के अध्ययन में पाया गया कि गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने वाली महिलाओं को आंत अथवा गर्भाशय का कैंसर होने का जोखिम बहुत कम हो जाता है.’’
न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ आबरदीन द्वारा कराए गए अध्ययन में उन महिलाओं में सभी तरह के कैंसर के जोखिम पर विचार किया गया जो गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करती हैं.
अध्ययन के नतीजों से पता चला कि गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने वाली महिलाओं में जीवन के उस हिस्से में कैंसर का खतरा बहुत कम होता है जब आमतौर पर कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है.
न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं