क्रिसमस की बात हो तो रेड और व्हाइट कलर थीम ही बस याद आती है. लेकिन एक्ट्रेस शीबा अब क्रिसमस की थीम को नया रंग और फ्लेवर दे रही हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें क्रिसमस वाइब्स साफ नजर आ रही हैं. शीबा के आसपास क्रिसमस की रौनक भी पूरी तरह दिखाई देती है और इस त्योहार की चमक भी उनके चेहरे पर साफ नजर आती है. इस मौके पर उन्होंने न लाल पहना है न व्हाइट इसके बावजूद क्रिसमस की थीम में कोई कमी नहीं खटकती है. शीबा की तरह आप भी ऐसा ही लुक आजमा सकती हैं.
वन शोल्डर वन पीस
शीबा ने इस वीडियो में ग्रीन कलर का ड्रेस कैरी किया है. प्लेन ग्रीन ड्रेस बिलकुल क्रिसमस ट्री की तरह. शायद इसलिए ये ग्रीन क्रिसमस थीम में बिलकुल परफेक्ट नजर आ रहा है. आप भी अगर किसी क्रिसमस सेलिब्रेशन या कार्निवल में शामिल होने वाली हों तो ऐसा ही ग्रीन ड्रेस पिक कर सकती हैं. जहां पार्टी सब लोग रेड या व्हाइट में नजर आएंगे वहां आपका लुक अलग ही नजर आएगा. आप कॉन्फिडेंटली मॉर्डन लिबास कैरी कर सकती हैं तो इसी तरह वन शोल्डर ड्रेस चुन सकती हैं. जिसमें दूसरी तरफ खूबसूरत नेट के साथ स्लीव दी गई है. इस ड्रेस को शीबा ने बड़े गोल ईयररिंग्स के साथ पेयर किया है. इस ग्रीन के साथ गोल्डन या ब्लैक कलर के ईयररिंग्स को पेयर करके आप भी अपने लुक को चमका सकती हैं. अगर शीबा के ईयररिंग्स की ही तरह बड़े रिंग्स ट्राई करेंगी तो बात ही कुछ और होगी. साथ में या तो गोल्डन क्लच कैरी कर सकते हैं या फिर डिफरेंट स्टाइल के लिए शीबा की तरह ही छोटा सा पर्स रख सकते हैं. नी लैंथ वन शोल्डर ड्रेस, बड़े हूप्स और हील वाली सैंडल. देखने वाले तारीफ न करते रह जाएं तो कहिएगा.
ऐसा हो मेकअप
इस रील में शीबा ने एकदम सिंपल मेकअप रखा है. आंखों में मोटा आईलाइनर है जबकि न्यूड लिपस्टिक है. इसी तरह आप अपनी ग्रीन ड्रेस को हाईलाइट करने के लिए मिनमल मेकअप लुक रख सकती हैं. चेहरे पर लाइट मेकअप और कम से कम एसेसरीज कैरी करेंगी तो आपकी ड्रेस पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान जरूर जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं