विज्ञापन
This Article is From May 15, 2024

गर्मियों में लगाती हैं सिर पर तेल तो कुछ बातें पता होनी हैं बेहद जरूरी, नहीं तो बालों की चमक पड़ जाएगी फीकी

बालों पर सही तरह से तेल ना लगाया जाए तो फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है. ऐसे में ऑयलिंग करने के सही तरीके के बारे में पता होना जरूरी है. 

गर्मियों में लगाती हैं सिर पर तेल तो कुछ बातें पता होनी हैं बेहद जरूरी, नहीं तो बालों की चमक पड़ जाएगी फीकी
तेल लगाने से जुड़ी कुछ बातें जाननी हैं बेहद जरूरी.  

Hair Care: बालों की देखरेख में कई तरह के नुस्खे आजमाए जाते हैं जिनमें से एक है बालों पर तेल लगाना. दादी-नानी तक बालों पर तेल लगाने की सलाह दिया करती थीं और मम्मी तो जब भी बाल देखती हैं तो तेल लगाने के लिए कहने लगती हैं. सिर पर तेल लगाने से बालों का रूखापन दूर होता है, बालों के झड़ने की दिक्कत से छुटकारा मिलता है और बालों को बढ़ने में मदद मिलती है सो अलग. लेकिन, बालों पर तेल लगाने के भी सही तरीके को जानना बेहद जरूरी है. अगर बालों पर सही तरह से तेल (Hair Oil) ना लगाया जाए तो गर्मियों में बालों से तेल बहता हुआ दिखने लगता है, बाल जरूरत से ज्यादा ऑयली दिख सकते हैं और स्कैल्प पर बिल्ड अप जम सकता है सो अलग. इसीलिए गर्मियों में बालों पर किस तरह तेल लगाना है इसका खास ख्याल रखना जरूरी है. 

चेहरे पर नजर आने लगी हैं झाइयां, तो इन 6 तरीकों से इन धब्बों को हल्का कर सकती हैं आप

गर्मियों में कैसे लगाएं बालों पर तेल 

अक्सर ही गर्मियों के दिनों में बाल चिपचिपे नजर आने लगते हैं. ऐसे में बालों पर कितने दिनों के अंतराल पर तेल लगाना है इसका ध्यान रखना जरूरी है. अगर आप आम दिनों में हफ्ते में दो बार बालों पर तेल लगाती हैं तो गर्मियों के दिनों में हफ्ते में एक बार या दो हफ्ते में एक बार बालों पर तेल लगा सकती हैं.

डैमेज्ड बालों पर इस तरह लगाकर देख लीजिए एलोवेरा, रूखी-सूखी लटें हो जाएंगी मुलायम

बाल अगर जरूरत से ज्यादा ऑयली हों तो बालों पर रातभर तेल लगाकर रखने से परहेज करना चाहिए. ऑयली बालों पर एक से डेढ़ घंटे ही तेल लगाकर रखना चाहिए और धो लेना चाहिए. इसीलिए सिर धोने (Hair Wash) से पहले ऑयलिंग करना फायदेमंद हो सकता है. अगर ऑयली बालों पर रातभर तेल लगाकर रखा जाए तो स्कैल्प पर गंदगी जमने लगती है. इससे क्लोग्ड पोर्स की दिक्कत भी हो जाती है और सिर पर फोड़े-फुंसी निकल सकते हैं. 

अगर आप बालों पर हफ्ते में एक बार भी तेल लगाती हैं तो इससे बालों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाती है जो बालों को धूप से बचाती है. पहले से रूखे-सूखे बालों पर डैमेज भी ज्यादा होता है. 

बालों पर तेल लगाकर सिर धोया जाए तो इससे स्कैल्प पर जमी डेड स्किन सेल्स हटती हैं और गंदगी भी आसानी से छूट सकती है. इससे बालों की अच्छी कंडीशनिंग भी हो जाती है. खुरदुरे बालों को मुलायम बनाने के लिए सिर धोने से पहले बालों पर तेल से चंपी की जा सकती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com