विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2022

Gas Remedies: थोड़ा भी बाहर का खाने पर पेट में बन जाती है गैस तो काम आएंगे ये उपाय, दर्द से भी मिलेगी राहत 

Gas Home Remedies: पेट में गैस या जोर से दर्द उठने पर ये घरेलू उपाय आपकी मदद करेंगे. आप इन्हें घर या बाहर आराम से आजमाकर देख सकते हैं.

Gas Remedies: थोड़ा भी बाहर का खाने पर पेट में बन जाती है गैस तो काम आएंगे ये उपाय, दर्द से भी मिलेगी राहत 
Stomach Gas को दूर करेंगे ये घरेलू उपाय.

Home Remedies: कई बार बाहर का कुछ हल्का खाने पर भी पेट में गैस बनने लगती है और दर्द होने लगता है. ये भी होता है कि गैस (Gas) पेट में ही दबी रह जाती है जिससे असहनीय दर्द होता है और उठना-बैठना भी मुश्किल होने लगता है. इस हालत में अगर आप घर से बाहर कहीं दूर हों तो मुश्किल कई गुना और बढ़ जाती है. आपको समझ नहीं आता कि आसपास की चीजों पर ध्यान दें कि खुद पर. ऐसे में ये कुछ आसान उपाय हैं जो आपकी मदद करेंगे. 

पेट की गैस के घरेलू उपाय | Home Remedies For Gas 

  • अदरक या पेपरमिंट की चाय आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. ये गैस (Gas)और दर्द दोनों से राहत दिलाएगी. 
  • अगर गैस की वजह से पेट में ज्यादा दर्द उठ रहा है तो आप गर्म पानी को बोतल में भरकर कुछ देर पेट पर रखके सिकाई कर सकते हैं. आपको राहत मिलेगी.
  • दही खाने या लस्सी पीने से आपके पेट को आराम मिलेगा. 
  • अगर आपके हर दूसरे दिन पेट में दर्द (Stomach ache) उठता है या गैस बनती है तो आपको दूध, क्रीम या चीज आदि का सेवन कम कर देना चाहिए.
  • तले हुए खाद्य पदार्थों से परहेज करें और कम मसाले वाले फूड ही खाएं. 
  • फैट की अधिक मात्रा वाले फूड खाने पर पेट में गैस बनती है, इनसे दूर रहें.
  • थोड़ी देर सैर करने और यहां-वहां टहलने पर आपको राहत महसूस होगी. 
  • पुदीने (Mint) का रस आपके पेट दर्द (Pain in Stomach) को तुरंत दूर कर सकता है. 
  • नींबू पानी या नींबू से बनी कोई भी ड्रिंक का सेवन करें. ये आपको आराम देगा. 
  • अजवाइन का पानी पीने से भी पेट दर्द में राहत मिलती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

"केजरीवाल मॉडल को जनता का समर्थन": रुझानों में AAP को बहुमत मिलने पर बोलीं अंजली राय​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
WWE सुपरस्टार डेव बटिस्टा की वेट लॉस जर्नी जानकर चौंक जाएंगे, इस चीज को करके घटाया 22 किलो से ज्यादा वजन
Gas Remedies: थोड़ा भी बाहर का खाने पर पेट में बन जाती है गैस तो काम आएंगे ये उपाय, दर्द से भी मिलेगी राहत 
बिना जिम और डाइट के 95 किलो की इस महिला ने घटा लिया 32 किलो वजन, बस यह था उनका वजन कम करने वाला सीक्रेट
Next Article
बिना जिम और डाइट के 95 किलो की इस महिला ने घटा लिया 32 किलो वजन, बस यह था उनका वजन कम करने वाला सीक्रेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com