Habits of intelligent Women : कहा जाता है कि पुरूषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा समझदार (Sensible) और बुद्धिमान (Intelligent) होती हैं. शायद इसी लिए एकेडमिक्स में लड़कियों का दबदबा होता हैं. इसके पिछे वैज्ञानिक कारण भी होते हैं. कई घरों में डीसीजन (Decision) लेने का काम महिलाएं ही करती हैं. किसी के आदतों (Habits) और हरकतों से पता लगाया जा सकता है कि वह कितना आधिक या कम बुद्धिमान है. बुद्धिमान महिलाओं की पहचान भी उनकी इन आदतों से होती हैं.
ये 8 आदतें है बुद्धिमान महिलाओं की पहचान (These 8 habits make women intelligent)
1. प्रश्न पूछनाबुद्धिमान महिलाओं के अंदर चीजों को जानने की हमेशा ललक होती हैं. वह कभी ऐसा नहीं दिखाती की उन्हें सब कुछ आता है. बल्कि वे अपने अंदर की जिज्ञांसा को हमेशा जगा कर रखती हैं.
2. अकेले समय बितानाआजकल की नई पीढ़ी जिस "मी टाइम" की बात करती हैं वह यही है. महिलाएं कई बार अकेले रहना पसंद करती हैं. इससे उन्हें बेहतर इमैजिनेशन (Imagination) करने में मदद मिलती है और कई बार वे चिंतन भी करती हैं, जिससे उनका डीसीजन मेकिंग मजबूत होता है.
3. जिज्ञासुबुद्धिमान महिलाएं हर नई चीज को जानने के लिए जिज्ञासु (Curious) रहती हैं. वे कभी अपने काम पर पछतावा नहीं करती हैं, बल्कि अपनी ही गलतियों से सिखती हैं और हमेशा खुद को बेहतर बनाने का प्रयास करती हैं.
4. अधिक पढ़ने की रूचिअसकर महिलओं में अधिक से अधिक पढ़ने की रूचि (Interest) होती हैं. वे नई बातों को जानने की इच्छा रखती हैं और अपने ज्ञान के दायरें को बड़ाने के लिए प्रयास करती हैं.
5. चुनौतियों को स्वीकार करनामहिलाएं किसी भी परिस्थिति से भागती नहीं हैं. वे हर नई चुनौती (Challenge) को खुले बाहों से स्वीकार करती हैं और नई परिस्थितियों को स्वीकार करती हैं.
बुद्धिमान महिलाएं अपने कल्पना करने की शक्ति का निरंतर विस्तार करती हैं. इसी कारण से वे काफी ज्यादा क्रिएटीव होती हैं.
7. अधिक सोचनाकिसी भी बात या चीज के हर पहलू पर सोचना एक बुद्धिमान महिला की पहचान है. इससे उन्हें फायदे और नुकसान का आसानी से पता लग जाता है.
बुद्धिमान महिलाएं बाकियों की तुलना में अधिक सोशल (Social) होती हैं. उन्हें पता होता है कि वे कुछ भी अकेले नहीं कर सकती हैं. सभी को साथ लेकर चलते हुए वे खुद का भी विकास करती हैं. (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं