चाहे आप ट्रैवल के शौकीन हों या आपको पार्टी होस्ट करना अच्छा लगता हो. आपके पास सही स्पीकर का होना जरूरी है. यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने घर को एक बेहतर जगह बनाने के लिए स्मार्ट सॉल्यूशन्स में विश्वास करते हैं, तो एलेक्सा इनेबल्ड ब्लूटूथ स्पीकर आपके लिए परफेक्ट सॉल्यूशन है. इसमें आपको एक्सटर्नल प्लगइन्स और वायर के बिना हैसल-फ्री म्यूजिक सेशन की गारंटी मिलती है. यहां हमने आपके लिए 5 एलेक्सा इनेबल्ड ब्लूटूथ स्पीकर की एक लिस्ट तैयार की है जिससे आपको बेस्ट स्पीकर चुनने में मदद मिलेगी.
1. बोट स्टोन 1200 14W ब्लूटूथ स्पीकर
इस स्पीकर का स्लिक सिलेंड्रिकल स्टाइल और डिजाइन है. डीप ब्लू कलर के ये ब्लूटूथ स्पीकर 14W स्टीरियो साउंड डिलीवर कर शानदार अनुभव देते हैं. स्टोन 1200 का बैटरी टाइम आरजीबी एलईडी के बिना 9 घंटे का है. आरजीबी एलईडी के साथ इसका बैटरी टाइम 7 घंटे का है. इसे चार्ज होने में 4 घंटे का वक्त लगता है. इसका कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिजाइन है जो आपके लिए इसे हर जगह ले जाना आसान बनाता है. इसकी कीमत 3499 रुपए हैं.
2. एलेक्सा के साथ बोस 795345-5100 वायरलेस ब्लूटूथ पोर्टेबल स्पीकर
एक शानदार कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिजाइन के साथ, यह स्पीकर ब्लैक शेड में आता है. ये स्पीकर वॉल-टू-वॉल स्टीरियो साउंड का शानदार एक्सपीरियंस देता है. यह कस्टम-डिजाइन आठ-माइक्रोफोन के साथ आता है. इससे आपको पूरे रूम में लाउड म्यूजिक सुनाई देता है. इस ब्लूटूथ स्पीकर के साथ आप अपने संगीत के अनुभव को हैसल फ्री बना सकते हैं. इसकी कीमत करीब 39,000 रुपए हैं.
3. पीट्रॉन म्यूजिकबॉट क्यूब पोर्टेबल एलेक्सा बिल्ट-इन स्मार्ट स्पीकर
यह स्पीकर स्लिक स्टाइल में आता है. यह एक पोर्टेबल एलेक्सा बिल्ट-इन स्मार्ट स्पीकर है और एक बार चार्ज करने पर 6 घंटे तक इमर्सिव ऑडियो का आनंद लिया जा सकता है. इसका स्टैंडबाय टाइम 12 घंटे का है. आप एलेक्सा बिल्ट-इन डिवाइस जैसे स्मार्ट बल्ब या कोई अन्य डिवाइस भी इसमें जोड़ सकते हैं. यह 2600mAh की बैटरी के साथ आता है. डिस्काउंट में स्पीकर आपको 1799 रुपए में मिल जाएगा.
4. इको डॉट (थर्ड जनरेशन)
छोटा और पोर्टेबल स्पीकर हम सभी चाहते हैं. इको डॉट एंटरटेनमेंट पर्पज के लिए एक परफेक्ट पिक है. इसे दूर से भी वॉइस से ऑपरेट किया जा सकता है. एलेक्सा अंग्रेजी और हिंदी दोनों बोल सकती है और नए फीचर अपने आप जुड़ जाते हैं. यह एक स्मार्ट होम या बेहतर अनुभव के लिए एक परफेक्ट सॉल्यूशन है. डिस्काउंट में आपको ये स्पीकर 3,149 रुपए में मिल जाएगा.
5. सोनी SRS-XB12 ब्लूटूथ स्पीकर
कॉम्पैक्ट ब्लैक डिजाइन के साथ, स्पीकर लंबे समय तक सुनने के लिए 16 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है और इसमें एक्स्ट्रा बेस है. एक पैसिव रेडिएटर मोनो स्पीकर के साथ काम करता है ताकि लो-एंड टोन को बढ़ाया जा सके, जिससे बेस को कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद बूस्ट मिलता है. यह वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ है और उपयोग में बेहद आसान है. यह हैंड्स फ्री कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन माइक के साथ आता है और इसमें आसान उपयोग के लिए डिटैचेबल स्ट्रैप भी है. डिस्काउंट में आपको ये स्पीकर 2,990 रुपए में मिल जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं