Golden facial : अगर आप चेहरे पर सोने सा निखार चाहती हैं और इसके लिए पार्लर जाने के बारे में सोच रही हैं तो आपको बता दें कि घर पर भी फेशियल किया जा सकता है. गोल्डन फेशियल (Golden facial) करने का आपको कुछ सरल और प्रभावी घरेलू उपाय यहां बताए जा रहे हैं, जिससे 1 हफ्ते में चेहरे पर निखार आएगा. असल में यहां पर सोने जैसा निखार पाने के लिए 7 दिन की एक ब्यूटी रूटीन फॉलो करने के बारे में बताया जा रहा है, जो इस प्रकार है...
महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
गोल्डन फेशियल के लिए सामग्री - Ingredients for Golden Facial
1 चम्मच शहद, 2 चम्मच दूध, 1 चुटकी हल्दी, चंदन पाउडर, 1 विटामिन ई कैप्सूल और गोल्डन सीरम (अगर आपके पास है).
पहले दिनइस दिन 10 मिनट के लिए आप अपने चेहरे को अच्छे से क्लीन करके दूध में शहद मिक्स करके फेस पर लगाएं. फिर फेस वाइप्स से चेहरे को क्लीन कर लीजिए. इससे आपके चेहरे को भरपूर पोषण मिलेगा.
दूसरे दिनअब दूसरे दिन आप दूध में हल्दी मिक्स करके स्क्रब रेडी कर लीजिए. इससे फेस पर जमी सारी गंदगी निकल आएगी. आपको 5 मिनट इस लेप से फेस को रब करना है और फिर चेहरे को क्लीन कर लेना है. इससे आपकी त्वचा को ठंडक मिलेगी.
तीसरे दिनइस दिन आपको हल्दी और दूध से फेस पैक तैयार करना है और 20 मिनट चेहरे पर लगाकर रखना है. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को क्लीन करना है. इससे आपकी त्वचा को ठंडक मिलेगी.
चौथे दिनइस दिन आपको चेहरे पर गोल्ड सीरम अप्लाई करके त्वचा को हल्के हाथ से मसाज देना है. यह त्वचा को नमी प्रदान करेगा फिर चमक भी बनाए रखेगा.
पांचवें दिनचेहरे पर हल्का तेल लगाकर मसाज करें. इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी.
छठे दिनविटामिन ई कैप्सूल को रातभर के लिए लगाकर छोड़ दीजिए. इससे त्वचा को भरपूर पोषण मिलेगा. जिससे स्किन पर सॉफ्टनेस बनी रहेगी.
सातवें दिनइस दिन आप हल्दी और चंदन का पैक लगाकर सॉफ्ट और यंग त्वचा पा सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं