बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को साल 1994 में मिस इंडिया (Miss India) के ताज से नवाजा गया था. इसके बाद हाल ही में उनका एक पुराना इंटरव्यू वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुष्मिता सेन ने बताया था कि उनका विनिंग गाउन उन्होंने दिल्ली के सरोजनी नगर से सिलवाया था. एनडीटीवी के टॉक शो ''जीना इसी का नाम है'' का यह वीडियो 26 साल बाद बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में सुष्मिता सेन यह बताते हुए नजर आ रही हैं कि उनका विनिंग गाउन एक लोकल दर्जी ने सिला था क्योंकि वह डिजाइनर कपड़े नहीं खरीद सकती थीं. उन्होंने बताया था कि फाइनल राउंड के लिए 4 ड्रेस चाहिए थीं लेकिन वह एक मिडल क्लास फैमिली से हैं और इस वजह से ये अफॉर्ड नहीं कर सकती थीं.
वीडियो में सुष्मिता कहती हैं, ''इतने पैसे नहीं थे कि हम डिजाइनर कपड़े पहन कर स्टेज पर जाएं. चार कॉस्ट्यूम चाहिए थे. हम मिडल क्लास के हैं और हमको हमारी रिस्ट्रिक्शन मालूम हैं''. उन्होंने आगे कहा, ''मम्मा ने कहा, तो क्या हुआ? कपड़े देखने थोड़ी आ रहे हैं लोग, तुम्हे देखने आ रहे हैं तो चलो शुरू हो गए. हम सरोजनी मार्केट से कपड़े खरीद लाए. हमारे घर के नीचे गैराज में एक दर्जी था उनको जाकर हमने कपड़ा थमा दिया और कहा, देखो भइया, टीवी पर आने वाली है, अच्छे से बनाना.''
''उस कपड़े से उन्होंने मेरा विनिंग गाउन तैयार किया और मम्मी ने बचे हुए कपड़े को मोड़ कर एक फूल बना दिया और फिर नए काले सॉक्स खरीद कर काट के उसमें इलास्टिक डाल के ग्लव्स बनाए और वो मैंने पहने थे.'' उन्होंने कहा, ''मेरे लिए वो दिन, जिस दिन मैं वो ड्रेस पहन कर मिस इंडिया जीती थी, मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. इंसान को जो चाहिए होता है, उसके लिए उसे पैसे की जरूरत नहीं होती, बस इंटेंशन सही होनी चाहिए''.
आपको बता दें, केवल मिस इंडिया ही नहीं बल्कि 1994 में उन्हें मिस यूनिवर्स के ताज से भी नवाजा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं