 
                                            
                                        
                                        
                                        भले ही मार्केट में येलो, व्हाइट गोल्ड और प्लेटिनम ने धाक जम रखी हो, लेकिन चांदी की अपनी ही सुंदरता है. चांदी के गहने जो क्लासिक लुक देते हैं, वह गोल्ड और प्लेटिनम में कहां...
लेकिन चांदी के गहनों के साथ एक समस्या है कि वह लम्बे समय तक इस्तेमाल करने से या फिर रखने भर से भी काले पड़ जात हैं. तो अगर आप भी शादियों का मौसम में अपने चांदी के सुंदर गहनों को महज इसलिए यूज नहीं कर पर रही हैं, क्योंकि वे काले पड़ गए हैं, तो इसके लिए बिना ज्यादा महनत करे हम आपको बता रहे हैं कुछ उपाय...
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                लेकिन चांदी के गहनों के साथ एक समस्या है कि वह लम्बे समय तक इस्तेमाल करने से या फिर रखने भर से भी काले पड़ जात हैं. तो अगर आप भी शादियों का मौसम में अपने चांदी के सुंदर गहनों को महज इसलिए यूज नहीं कर पर रही हैं, क्योंकि वे काले पड़ गए हैं, तो इसके लिए बिना ज्यादा महनत करे हम आपको बता रहे हैं कुछ उपाय...
- चांदी की किसी भी ज्वेलरी या अन्य सामान को साफ करने के लिए हमेशा सूखे और सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल करें. कभी भी किसी केमिकल या एसिड जैसे पदार्थो का प्रयोग न करें.
- चांदी के गहने को कभी भी अलग से पॉलिश न कराएं, इससे कई बार चांदी की प्रोटेक्टिव लेयर चली जाती है.
- चांदी बहुत ही कोमल धातु है, इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे गंदे हाथों से न छुएं या ग्लव्स पहनकर ही छुएं.
- नमक चांदी को साफ करने के लिए जादुई रूप से काम करता है.
- चांदी को हमेशा साफ-सुथरी जगह पर ही रखें और हो सके तो इसे बटर पेपर या सॉफ्ट कपड़े में ही रखें.
- चांदी को कभी भी प्लास्टिक में लपेट कर न रखें.
- इसे कभी भी किसी बहुत ज्यादा गर्म जगह पर न रखें.
- टूथपेस्ट से चांदी की बहुत अच्छी सफाई हो जाती है. अपने चांदी के सामान पर टूथपेस्ट लगाएं और उसे गुनगुने पानी से धो लें.
- बेकिंग सोडा को गर्म पानी में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें, फिर उसे किसी साफ कपड़े से पोछ लें. यह चांदी की छुपी हुई चमक को दोगुना कर देगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
