
How To Turn White Hair Black: आजकल कम उम्र में ही बाल सफेद होना, टूटना और झड़ना आम समस्या बन गई है. लोग हेयर कलर और केमिकल वाले शैंपू पर हजारों रुपये खर्च करते हैं, लेकिन नतीजे कुछ खास नहीं मिलते, बल्कि कई बार बाल और ज्यादा डैमेज हो जाते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि, क्या कोई घरेलू और सुरक्षित तरीका (Best Chai Patti Home Remedy) है? जवाब है...हां और ये तरीका छिपा है आपकी ही किचन में.
घरेलू नुस्खा: Tea पत्ती + Ginger (natural hair remedy)
आपको चाहिए सिर्फ दो साधारण चीजें...चाय पत्ती और अदरक. ये कॉम्बिनेशन आपके बालों को न सिर्फ मजबूत बनाता है, बल्कि नेचुरली काला और चमकदार भी करता है.

Photo Credit: Gemini AI
कैसे बनाएं ये नुस्खा (home hack for white hair)
- एक पैन में पानी उबालें.
- इसमें 2 चम्मच चाय पत्ती और अदरक के छोटे टुकड़े डालें.
- इस मिश्रण को 20 मिनट तक उबालें
- ठंडा होने के बाद छानकर बोतल में भर लें.
- बाल धोने से 2 घंटे पहले स्कैल्प और बालों पर लगाएं.
सफेद बालों का घरेलू इलाज और फायदा (Tea Leaves for Hair)
- नेचुरली बालों को काला और चमकदार बनाती है.
- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और टैनिन स्कैल्प की गहरी सफाई करते हैं.
- डैंड्रफ कम करती है और बाल झड़ना घटाती है.
अदरक के फायदे (Benefits of Ginger for Hair)
- ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर नए बाल उगने में मदद करता है.
- एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प हेल्थ सुधारते हैं.
- बालों की ड्राईनेस और खुजली को कम करता है.
- जड़ों को मजबूत बनाकर हेयर फॉल रोकता है.
क्यों अपनाएं ये नुस्खा? (chai patti ginger hair hack)
केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से मिलने वाले टेम्पररी रिजल्ट्स की बजाय ये नुस्खा नेचुरल, किफायती और बिना साइड इफेक्ट्स वाला है. अगर आप भी सफेद, झड़ते या कमजोर बालों से परेशान हैं, तो चाय पत्ती और अदरक का ये घरेलू उपाय आपके लिए लाइफसेवर साबित हो सकता है.
(डिस्क्लेमर: NDTV इस वायरल वीडियो की सटीकता और प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता. इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से वायरल वीडियो पर आधारित है.)
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं