जानलेवा कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते सुरक्षात्मक सामान जैसे कि ग्लव्स और मास्क की कमी कोई नई बात नहीं है. यहां तक कि इस हफ्ते जब पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया था तब वे भी घर में बने मास्क का प्रयोग करते हुए दिखाई दिए. अब पीएम मोदी से प्रेरणा लेते हुए एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leon) ने घर पर ही मास्क बनाए हैं.
सनी लियोन ने घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल मास्क के रूप में करते हुए फोटोज़ भी शेयर की हैं. इसी के साथ उन्होंने ग्लव्स भी तैयार किए.
मास्क बनाते हुए सनी लियोन ने भरपूर किएटिविटी दिखाई और डायपर से मास्क बना डाला. उन्होंने स्कार्फ और बच्चों के टेंट हाउस को भी मास्क में तब्दील कर दिया. इसी के साथ उन्होंने शेर के मुखौटे का मास्क भी पहना और बच्चों के खिलौनों से ग्लव्स भी बनाए.
आपको बता दें कि पति डेनियल और अपने तीन बच्चों के साथ क्वारंटीन रह रही सनी लियोन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं