विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2020

Sunny Leone ने डायपर्स से घर पर बनाए मास्‍क, देखें Photos

सनी लियोन (Sunny Leone) कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए घर पर बने मास्‍क का इस्‍तेमाल कर रही हैं.

Sunny Leone ने डायपर्स से घर पर बनाए मास्‍क, देखें Photos
Sunny Leone: सनी लियोन ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर इन तस्‍वीरों को शेयर किया है
नई दिल्ली:

जानलेवा कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते सुरक्षात्‍मक सामान जैसे कि ग्‍लव्‍स और मास्‍क की कमी कोई नई बात नहीं है. यहां तक कि इस हफ्ते जब पीएम मोदी ने राष्‍ट्र को संबोधित किया था तब वे भी घर में बने मास्‍क का प्रयोग करते हुए दिखाई दिए. अब पीएम मोदी से प्रेरणा लेते हुए एक्‍ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leon) ने घर पर ही मास्‍क बनाए हैं. 

uc99ib0g

सनी लियोन ने घर में मौजूद चीजों का इस्‍तेमाल मास्‍क के रूप में करते हुए फोटोज़ भी शेयर की हैं. इसी के साथ उन्‍होंने ग्‍लव्‍स भी तैयार किए. 

मास्‍क बनाते हुए सनी लियोन ने भरपूर किएटिविटी दिखाई और डायपर से मास्‍क बना डाला. उन्‍होंने स्‍कार्फ और बच्‍चों के टेंट हाउस को भी मास्‍क में तब्‍दील कर दिया. इसी के साथ उन्‍होंने शेर के मुखौटे का मास्‍क भी पहना और बच्‍चों के खिलौनों से ग्‍लव्‍स भी बनाए.

qcl51lq

आपको बता दें कि पति डेनियल और अपने तीन बच्‍चों के साथ क्‍वारंटीन रह रही सनी लियोन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com