विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2016

गर्मियों में कम मेकअप में भी कैसे दिख सकती हैं आप खूबसूरत, जानें

गर्मियों में कम मेकअप में भी कैसे दिख सकती हैं आप खूबसूरत, जानें
नयी दिल्‍ली: पारा चरम पर है। ऐसे में चिपचिपाहट व पसीने वाले इस मौसम में कम मेकअप आपके लिए मददगार है। 'द बॉडी शॉप' की ट्रेनिंग प्रमुख शिखी अग्रवाल ने त्वचा, बालों व मेकअप संबंधी कुछ टिप्स शेयर किए हैं :

-क्लींजर व फेस क्रीम की जगह फोमिंग जेल व ऑय फ्री लोशन को तव्वजो दें, जिनका एसपीएफ कम से कम 15 हो। दिन में टच-अप करने के लिए एक कॉम्पैक्ट अपने पास रखें, लेकिन चेहरे पर ज्यादा कॉम्पैक्ट पाउडर न लगाएं, क्योंकि इससे रोम छिद्र बंद हो जाएंगे।
 

-मॉश्चराइजिंग का मतलब त्वचा पर तेल लगाना कतई नहीं है। इसका आशय त्वचा में नमी बनाए रखने से है। इसलिए बेदम त्वचा के लिए ऑयल-फ्री या हल्के मॉश्चराइजर का उपयोग करें। वहीं त्वचा को अंदर से मॉश्चराइज करने के लिए ज्यादा पानी पिएं।
 

-मोटे या परतदार फाउंडेशन से बचें। हल्की प्रकृति वाले फाउंडेशन का उपयोग करें।
 

-वाटरप्रूफ मस्कारा इस गर्मी में आंखों के मेकअप को बिगड़ने से बचाने में मदद करता है।
 

-गर्मी में केवल बालों के अंतिम छोर पर कंडीशनर का उपयोग करें, जिससे स्ट्रेट बालों में वॉल्यूम दिखेगी। ब्लो-ड्राई को भी कुछ समय के लिए बाय-बाय कर दें।
 

-बालों को जरूरत से ज्यादा धोने से बचें। बालों को झड़ने से रोकने वाले उत्पादों का उपयोग गीले बालों पर ही करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: