विज्ञापन

नए साल की शुरूआत मथुरा के इन 4 मंदिरों में दर्शन करके करिए शुरू

Famous temples in Mathura : आइए, जानते हैं मथुरा के उन 4 प्रमुख मंदिरों के बारे में जहां आपको नए साल के पहले दिन जरूर जाना चाहिए..

नए साल की शुरूआत मथुरा के इन 4 मंदिरों में दर्शन करके करिए शुरू
मथुरा से थोड़ी दूर में स्थित बांके बिहारी मंदिर बहुत फेमस है.

Famous Mathura Temple :  नए साल की शुरूआत आप आध्यात्मिक तरीके से कर सकते हैं. इसके लिए मथुरा बेस्ट जगह हो सकती हैं. कृष्ण जन्मस्थली मथुरा के प्रमुख मंदिरों में दर्शन करके आप अपने नए साल की शुरूआत कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको आध्यात्मिक शांति मिलती है, बल्कि नए साल की शुरुआत भी शुभ और सकारात्मक ऊर्जा से भरी होगी. तो आइए, जानते हैं मथुरा के उन 4 प्रमुख मंदिरों के बारे में जहां आप दर्शन करके नए साल की शुरूआत कर सकते हैं...

महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

बांके बिहारी मंदिर - Banke bihari mandir

मथुरा से थोड़ी दूर पर स्थित बांके बिहारी मंदिर बहुत फेमस है. इस मंदिर में स्थापित श्री कृष्ण की मूर्ति बहुत भव्य है. इस मंदिर में हर दिन हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं. नए साल पर आप यहां दर्शन करके शुरू कर सकते हैं. इससे आपका नया साल शुभ होगा. 

द्वारकाधीश मंदिर - Dwarkadhish mandir

इस मंदिर में दर्शन करने से न केवल शारीरिक शांति मिलती है बल्कि इस जगह पर दर्शन मात्र से मानसिक शांति भी मिलती है. आपको बता दें कि नए साल में यहां दर्शन करने से मन और आत्मा को ताजगी मिलती है.

श्री कृष्म जन्मभूमि मंदिर - Shri Krishna janmsthali

यह मंदिर मथुरा का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से बहुत महत्व रखता है. ऐसे में यह श्रद्धा और पर्यटन दोनों के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है. यहां भी दर्शन करना आपके नए साल की शुरूआत के लिए अच्छा हो सकता है. 

गोविंद देव मंदिर - Govind dev mandir

यह मंदिर बहुत ऐतिहासिक है, जिसके दर्शन करके भी आप अपने नए साल की शुरूआत कर सकते हैं. यह मंदिर भगवान श्री कृष्ण के गोविंद रूप को समर्पित है. यह आपके अंदर एक आंतरिक शांति और भक्ति की भावना प्रदान करता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com