डायबिटीज में रामबाण औषधि का काम करता है घर में रखा यह मसाला, बस इस तरह खाना होगा रोज

Diabities home remedies : ढेर सारी दवाइयां खाने के बाद भी नहीं कंट्रोल हो रही है डायबिटीज तो घर के किचन में रखें इस मसाले का यूं करें इस्तेमाल. रोजाना इस मसाले के इस्तेमाल से कंट्रोल हो सकता है शुगर लेवल.

डायबिटीज में रामबाण औषधि का काम करता है घर में रखा यह मसाला, बस इस तरह खाना होगा रोज

जान लीजिए आपको कैसे इसका इस्तेमाल करना है और डायबिटीज कंट्रोल के अलावा इसके क्या क्या फायदे होंगे.

Diabetes control : डायबिटीज एक ऐसा मर्ज है जो एक बार हो जाए तो आसानी से पीछा नहीं छोड़ता या छोड़ता ही नहीं है. हर रोज खाना खाते में या अपनी पसंदीदा चीज खाते में ये ध्यान रखना पड़ता है कि क्या खाएं और क्या न खाएं. बार बार शुगर लेवल चैक करने का झंझट भी रहता है. इस एक झंझट से आपको आपके घर में रखा मसाला ही बचा सकता है. क्या आप जानते हैं वो कौन सा मसाला है जो इतना मददगार है. ये मसाला है मेथी दाना. जो शुगर की अचूक औषधी भले ही न हो लेकिन शुगर लेवल कंट्रोल रखने में कारगर जरूर है. इसलिए जान लीजिए आपको कैसे इसका इस्तेमाल करना है और डायबिटीज कंट्रोल के अलावा इसके क्या क्या फायदे होंगे.

बच्चा पढ़ा हुआ अकसर भूल जाता है तो आज से करवाएं यह योगासन, बढ़ेगी एकाग्रता और फिर झट से देगा आंसर
kan1dpdg

Photo Credit: Pixabay

मेथी  दाने  का  उपयोग  और  फायदे (Benefits OF Fenugreek)


ऐसे करें सेवन
रात में मेथी दाने को पानी में भिगाकर रख दीजिए. सुबह उठने के बाद सबसे पहले इसी पानी को पिएं और बची हुई मेथी चबा चबा कर खा लें.

pbd5j6qg

Photo Credit: iStock

कैंसर से बचाव
मेथी में डिओसजेनिन नाम का एक तत्व पाया जाता है. ये आंतों में होने वाले कैंसर से शरीर की रक्षा करता है और उसका खतरा टालता है. 

तुलसी का पौधा भी हर बार सूखता और मुरझा जाता है? इन टिप्स को आजमाएं फिर देखिए पौधा रहेगा हरा भरा

किडनी की समस्या करता है दूर
सुबह सुबह खाली पेट मेथी दाने का पानी पीने वालों को किडनी से जुड़ी तकलीफों का खतरा भी कम होता है.

काबू में रहेगा वजन
जो लोग मेथी दाने के पानी का नियमित रूप से सेवन करते हैं उनका वजन भी आसानी से नहीं बढ़ता है. 

7dmbdjag

दिल की हिफाजत
मेथी दाने का पानी दिल की भी हिफाजत करता है. वो इस तरह की मेथी दाने से कोलेस्ट्रोल का लेवल बहुत कम होता है. जिससे दिल सेहतमंद रहता है.

कब्ज होगा दूर
जो लोग रोज कब्ज की परेशानी से जूझते हैं वो मेथी दाने के पानी से इस समस्या से निजात पा सकते हैं.

एसिडिटी होगी दूर
एसिडिटी से परेशान रहने वालों को मेथी दाने का पानी काफी राहत देने वाला होता है.

डायबिटीज पर काबू
जिन्हें डायबिटीज की समस्या होती है उन्हें भी रोज मेथी दाने का पानी पीना चाहिए. ऐसा करने से ग्लूकोज लेवल कम रहता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

''वह हमेशा मेरा पक्ष लेती रही हैं'' - अपनी मां तनुजा के बारे में काजोल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com