विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2022

चेहरे पर नजर आने लगे हैं गहरे धब्बे तो आजमाकर देखें ये 4 उपाय, Dark Spots का हो जाएगा सफाया 

Dark Spots Home Remedies: रसोई में मौजूद ऐसी कई चीजें हैं जो चेहरे से दाग-धब्बों को दूर करने में कमाल का असर दिखाती हैं. 

चेहरे पर नजर आने लगे हैं गहरे धब्बे तो आजमाकर देखें ये 4 उपाय, Dark Spots का हो जाएगा सफाया 
Dark Spots On Face: इस तरह दाग-धब्बों से मिलेगा छुटकारा.  

Skin Care: चेहरे पर काले धब्बे नजर आना पिग्मेंटेशन के कारण हो सकता है. स्किन के टेक्सचर को नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल्स का इस्तेमाल करने पर भी चेहरे पर गहरे निशान नजर आ सकते हैं. अब डार्क स्पोट्स (Dark Spots) को हटाने के लिए सिर्फ महंगे प्रोडक्ट्स ही काम आते हैं ऐसा नहीं है. कई बार घर की चीजें अपेक्षा से अच्छा असर दिखाती हैं और चेहरे पर चमक (Glow) लाती हैं. आइए जानें वो कौनसे घरेलू उपाय (Home Remedies) हैं जो चेहरे के गहरे धब्बों को दूर करने में कमाल का असर दिखाती हैं. 

कोहनी दिखती है काली तो बस खर्च करने होंगे 10 रुपए, इस नुस्खे से Dark Elbow हो जाएगी साफ


डार्क स्पोट्स के घरेलू उपाय | Dark Spots Home Remedies 

टमाटर 

टमाटर स्किन पर टोनर (Toner) की तरह काम करते हैं और त्वचा को प्राकृतिक ग्लो देते हैं.  दाग-धब्बे हल्के करने के लिए टमाटर को पीसकर फेस पैक (Tomato Face Pack) की तरह 10 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें. यह स्किन को सोफ्ट और चमकदार भी बनाता है. 

पपीता 

डार्क स्पोट्स छुड़ाने के लिए पके हुए पपीते (Papaya) को पीसकर चेहरे पर सूखने तक या फिर तकरीबन 20 मिनट तक लगाकर रखने के बाद धो लें. यह दाग-धब्बों के साथ ही स्किन से गंदगी, धूल मिट्टी और डेड स्किन सेल्स को हटाता है. 

फिटकरी 

चेहरे से धब्बे हटाने के लिए आपको फिटकरी (Alum) से फेस टोनर तैयार करना होगा. इसके लिए एक कटोरी में पानी लेकर उसमें एक बड़ा चम्मच फिटकरी का पाउडर मिला लें. अब फिटकरी (Fitkari) को एक घंटे तक डूबा रहने दें. इसके बाद पानी को छानकर उसमें विटामिन ई कैप्सूल, एलोवेरा जेल और नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाएं. इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर रखें और टोनर की तरह इस्तेमाल करें. यह काले गहरे धब्बों को हल्का करता है. 

छाछ 

चेहरे से निशान और धब्बे हटाने के लिए छाछ लगाई जा सकती है. छाछ में लैक्टिक एसिड होता है जो डेड स्किन (Dead Skin) को हटाने का काम करता है. रूई की मदद से छाछ को चेहरे पर लगाया जा सकता है. 20 मिनट चेहरे पर इसे लगाए रखने के बाद पानी से मुंह धो लें. 
 

Miss Diva Universe 2022 बनीं दिविता राय, जानिए मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहीं दिविता से जुड़ी कुछ खास बातें 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

यामी गौतम को एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट, ब्‍लैक ड्रेस में दिखा अलग लुक 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com