
डेटिंग एप्स के काम न आने के बाद एक शख्स ने अपने लिए गर्लफ्रेंड ढूंढने के लिए ऐसी तरकीब निकाली कि अब वह ट्विटर पर चर्चा का विशष बन गया है. दरअसल, इस शख्स ने एक बिलबोर्ड पर एक ऐड दिया. अपने इस ऐड में शख्स ने खुद को सिंगल बताते हुए डेट करने में दिलचस्प लोगों को कॉन्टेक्ट करने के लिए कहा, जिसके बाद अब तक इस शख्स के पास 100 से ज्यादा एप्लिकेशन आ चुकी हैं.
डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क रोफ ने कई सारी डेटिंग एप्स का प्रयोग करने के बाद इस तरकीब के साथ गर्लफ्रेंड की तलाश करने का सोचा. बिलबोर्ड पर अपनी ऐड देने के लिए शख्स ने लगभग 40,000 रुपये दिए. मार्क ने यूके के मेनचेस्टर की एक अधिक लोगों द्वारा यात्रा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सड़क पर लगे बिलबोर्ड पर अपना यह ऐड दिया है.
इस बड़े से बिलबोर्ड पर मार्क की एक फोटो है, जिसमें वह लेटा हुआ नजर आ रहा है. इसके साथ ही बॉर्ड पर ''सिंगल? यह वो साइन हो सकता है जिसका आप इंतजार कर रहे हैं'', लिखा हुआ है. इसके साथ ही मार्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर बिलबोर्ड का एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए मार्क ने लिखा, ''मैं अब एक बिलबोर्ड पर हूं लेकिन मुझे दुख है कि मैंने इससे पहले अपने बाल नहीं कटवाए''.
I'm at the billboard.
— Mark Rofe (@iamrofe) February 1, 2020
Regret not getting my haircut first.
pic.twitter.com/kh35aL6m3x
मार्क के इस ट्वीट पर अब कई सारे लोग कमेंट्स कर रहे हैं. एक ओर जहां कई लोगों ने उसे बेस्ट ऑफ लक विश किया वहीं कई अन्य उसके इस आइडिया से काफी इंप्रेस नजर आए. यहां देखें ट्वीट्स.
— Lydia_Rose (@LydiaRo05497760) February 1, 2020
Good man! Love this
— Duncan M. MacGregor (@duncanmacgregor) February 1, 2020
Get any dates yet?
— Dorota Pankowska (@dorithegiant) February 1, 2020
बीबीसी से बात करते हुए मार्क ने कहा, ''मैं अपने दोस्त से बात कर रहा था और उसे बता रहा था कि मैं डेटिंग एप्स पर प्यार की तलाश करते-करते काफी थक गया हूं और फिर मजाक में मैंने उसे कहा कि मुझे बिलबोर्ड पर ऐड देना चाहिए. इस पर हम दोनों हंसने लगे और फिर मैंने सोचा कि यह सही में एक अच्छा आइडिया है''. मार्क ने आगे कहा, ''कुछ लोगों को लग रहा होगा कि मैं पागल हूं क्योंकि मैंने ऐड के लिए 40 हजार रुपये खर्च किए लेकिन अगर इससे मैं अपने प्यार को ढूंढ पाया तो यह मुझे महंगा महसूस नहीं होगा. मैंने इसे मजेदार बनाने की कोशिश की है इसलिए मुझे लगता है कि मुझे मेरा प्यार मिल जाएगा''.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं