विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2024

पेट में गांठ होने का सता रहा है डर तो इन 5 लक्षण से पता लगाएं, समय पर पहचान करना है बेहद जरूरी

Symptoms Of Abdominal Lump: कई बार पेट में दर्द होना हमे सामान्य लगता है लेकिन वह कई बार गांठ के संकेत होते हैं. इन संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

पेट में गांठ होने का सता रहा है डर तो इन 5 लक्षण से पता लगाएं, समय पर पहचान करना है बेहद जरूरी
lump in stomach that moves : जब पेट में गांठ होती है तो इस दौरान बहुत तेज दर्द होता है.

lump in stomach above belly button : पेट में दर्द कई तरह का हो सकता है. कई बार हम इसे हल्के में ले रहे होते हैं लेकिन ये शरीर के लिए नुकसानदायक हो जाता है. पेट में दर्द, जी मिचलाना जैसे संकेत हमें आम लगते हैं लेकिन कई बार ये पेट में गांठ होने के संकेत दे रहे होते हैं. अगर आपको भी शरीर में इस तरह के कुछ संकेत दिखाई दे रहे हैं तो सावधान हो जाइए ये लक्षण पेट की गांठ (lump in stomach above belly button) के हो सकते हैं. जो आगे चलकर आपके लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. आइए आपको इन्हीं लक्षणों (woman lump in stomach left side) के बारे में बताते हैं.

पेट पर गांठ बनने के लक्षण | abdominal lump Symptoms

भूख न लगना | loss of appetite

पेट के आसपास गांठ होने की वजह से कई बार भूख कम लगने लगती है. आप ज्यादा नहीं खा पाते हैं. अगर आपको भी कम भूख लग रही है तो डॉक्टर से संपर्क करें. वह आपको भूख बढ़ाने के लिए दवा दे देंगे. हालांकि भूख न लगने के पीछे कई और भी कारण हो सकते हैं. इसलिए पहले इसके पीछे का कारण जरुर जान लें.

पेट फूलना | Abdominal distension

पेट में गांठ होने की वजह से ये अचानक से फूलने लगता है. गांठ होने पर जब आप थोड़ा सा भी कुछ खाते हैं तो पेट फूलने लगता है. ऐसे में डॉक्टर की सलाह जरुर लें. साथ ही अपने खाने का खास ध्यान रखें.

Latest and Breaking News on NDTV



पेट में दर्द होना | stomach ache

जब पेट में गांठ होती है तो इस दौरान बहुत तेज दर्द होता है. इस दर्द को सहना आसान नहीं होता है. अगर आपको असहनीय पेट में दर्द हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और इलाज करवाएं. समय पर इसके बारे में जानकर इसे दूर किया जा सकता है.

जी मिचलाना | nausea

उल्टी जैसा महसूस होना कई बार आम होता है. एसिडिटी की वजह से आपको उल्टी जैसा महसूस हो रहा होता है. लेकिन अगर आपको हमेशा उल्टी जैसा महसूस होता है तो पेट में गांठ हो सकती है. पेट में गांठ होने पर उल्टी जैसा महसूस होने के साथ थकान भी महसूस होती है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लें.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com