
श्वेता बच्चन के जन्मदिन पर जानें उनकी जुड़ी खास बातें
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्वेता ने निखिल से साल 1997 में शादी की
श्वेता नंदा ने एक्टिंग की जगह मीडिया हाउस में काम किया
श्वेता और निखिल की शादी को 20 साल हो चुके हैं
ये है दीपिका पादुकोण की फिट बॉडी का राज, Video में दिखाया...
1. श्वेता नंदा ने एक्टिंग की जगह मीडिया हाउस में काम किया. वह CNN IBN के साथ बतौर एंकर रही.
मम्मी के इस 1 नुस्खे ने बना दिए 'Bepannaah' की एक्ट्रेस के बालों को इतना खूबसूरत, बताया ग्लोइंग चेहरे का राज भी

2. श्वेता रणबीर कपूर, करीना कपूर और करिश्मा कपूर की भाभी हैं. उन्होंने राज कपूर की बेटी और ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर की बहन रितू कपूर नंदा के बेटे निखिल नंदा से शादी की.

3. श्वेता ने निखिल से साल 1997 में शादी की. दोनों की शादी को 20 साल हो चुके हैं.

4. श्वेता का जन्मदिन 17 मार्च 1974 को आता है वहीं उनके पति निखिल का उसके अगले दिन 18 मार्च 1974 को.

5. हर पापा बेटी की जोड़ी की तरह श्वेता भी सबसे ज्यादा प्यार अपने पापा अमिताभ बच्चन को करती हैं. ये बात हर बार कैमरे में सामने आ जाती है.

6. निखिल नंदा Escorts Limited के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं