
Celebrity Hair Care: एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shurti Haasan) के बाल बेहद खूबसूरत हैं. श्रुति के बाल देखने में हेल्दी भी नजर आते हैं. इन लंबे, घने और काले दिखने वाले बालों के पीछे छिपा है एक ऐसा तेल जिसे श्रुति हर हेयर वॉश से पहले जरूर लगाती हैं. इस एक तेल को श्रुति बालों पर लगाने के बाद ही शैंपू से सिर साफ करती हैं. यह हेल्दी बालों की ही बदौलत है कि श्रुति अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करने से भी नहीं घबराती हैं. कभी वे बॉब कट करवाती हैं तो कभी बैंग्स कैरी करती हैं. ऐसे में आप भी जानिए श्रुति के इन खूबसूरत बालों का राज कौनसा तेल (Hair Oil) है.
श्रुति हासन बालों में लगाती हैं यह तेल | Shruti Haasan Applies This Oil On Hair
यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर रणबीर अलाहबादिया के शो पर पहुंची श्रुति हासन ने बताया कि वे बालों पर तिल का तेल (Sesame Oil) लगाती हैं. श्रुति का कहना है कि इस तेल ने उनके बालों पर जादू की तरह असर दिखाया है. शूटिंग से एक रात पहले या जब भी श्रुति बालों को शैंपू करती हैं उससे पहले तिल के तेल को बालों पर लगाती हैं. श्रुति तिल के तेल को बादाम के तेल या फिर नारियल तेल के साथ मिलाती हैं. दोनों में से जिस भी तेल का श्रुति इस्तेमाल करना चाहती हैं उसे लेकर वे उसमें तिल का तेल मिला लेती हैं और फिर मिक्स करके बालों पर लगाती हैं.
बालों पर तिल का तेल लगाने के फायदे- तिल के तेल में ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड्स होते हैं. इस तेल को सिर पर लगाने पर पतले बाल (Thin Hair) मोटे हो सकते हैं.
- तिल का तेल बालों का झड़ना (Hair Fall) कम कर सकता है. इस तेल से स्कैल्प को विटामिन बी1, कैल्शियम, कॉपर, आयरन, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, मैंग्नीज और जिंक भी मिलता है.
- यह तेल स्कैल्प की इंफ्लेमेशन को कम करता है. सिर पर होने वाली खुजली से छुटकारा दिलाने में तिल का तेल असरदार है.
- इस तेल से स्कैल्प को एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी मिलते हैं. ऐसे में तिल के तेल से डैंड्रफ की दिक्कत दूर हो जाती हैं.
- इस तेल को बालों पर लगाया जाए तो बालों को मजबूती मिलती है और बालों को चमक मिलती है जिससे बाल खूबसूरत नजर आते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं