
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) वैसे तो अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं लेकिन साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी अपने वर्कआउट वीडियो शेयर करती रहती हैं और फैन्स को भी फिट रहने के लिए इंस्पायर करती हैं. ऐसे में देशभर में चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए भी वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फैन्स को इस मुश्किल घड़ी में सकारात्मक रहने के लिए प्रेरित कर रही हैं.
इसी बीच उन्होंने एक बार फिर अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपने घर पर कुछ आसान और जरूरी एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''इस वक्त हम सब अपने घरों में बंद हैं. इतना ही नहीं कई लोग घरों से काम कर रहे हैं और ज्यादा खाली समय होने के कारण हम अधिक देर तक बैठे रहते हैं. ज्यादा देर तक बैठे रहने के कारण शरीर अकड़ जाता है और इससे कमर और मसल्स में दर्द होने लगता है. ऐसे में दर्द से निजात पाने के लिए शरीर को स्ट्रेच करना बेहद जरूरी है. इस वजह से मैं रोज ये एक्सरसाइज करती हूं''.
उन्होंने आगे लिखा, ''इन एक्सरसाइज से कमर में कम दर्द होता है और मसल्स भी रिलैक्स होती हैं. अपने शरीर को थोड़ा बहुत हिलाते रहें ताकि उसे बैठे रहने की आदत न हो. घर में रहें, सुरक्षित रहें''.
गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर मजेदार टिकटॉक वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं