देशभर में लागू लॉकडाउन (Lockdown) के कारण कई लोगों की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है. ऐसे में अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए कुछ बच्चों के पास पढ़ाई छोड़ कर घर की मदद करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा. ऐसा ही एक मामला असम से सामने आया है. दरअसल, असम में स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की साइकिल पर लोगों के घर जाकर सब्जियां बेचा करती है ताकि अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी के पैसे कमा सके.
असम के डिब्रूगढ़ जिले में बोगीबील क्षेत्र के सप्तकती घोगोरा गांव में रहने वाली जनमोनी गोगोई ने हाल ही में गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की है और वह भी बाकी बच्चों की तरह उच्च शिक्षा हासिल करने का सपना देखती है.
हालांकि, फिलहाल वह लॉकडाउन की वजह से अपने परिवार की मदद कर रही है. इस वजह से वह साइकिल से लोगों के घर जाकर उन्हें सब्जी बेचती है. इस बच्ची के संघर्ष की कहानी वायरल होने के बाद डिब्रूगढ़ पुलिस ने जनमोनी गोगोई को एक मोपेड बाइक गिफ्ट की.
Janmoni Gogo sells vegetables on a bicylcle to fend for her family. Inspired by her self respect & guided by our visionary @DGPAssamPolice Sir's direction to transform ourselves from police force to facilitators of economy, DYSP HQ gifted the little entrepreneur a moped / bike pic.twitter.com/kncyhRQEr9
— Dibrugarh Police (@dibrugarhpolice) May 11, 2020
सोमवार को डिब्रूगढ़ जिला पुलिस की एक टीम ने अपाधीक्षक पल्लवी मजूमदार के नेतृत्व में जनमोनी गोगोई के घर का दौरा किया और उन्हें मोपेड सौंपी. डिब्रूगढ़ पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''जनमोनी गोगोई अपने परिवार के लिए साइकिल पर सब्जियां बेचती हैं. असम पुलिस के डीजीपी के मार्गदर्शन और बच्ची का खुद के प्रति आत्मनिर्भरता को देखते हुए हम खुद को बदलते हुए बच्ची की मदद के लिए आए और उसे यह मोपेड गिफ्ट की.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं