
Sawan Mehndi Design: सावन के पावन महीने की शुरुआत होने वाली है. इस साल सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई (Sawan 2025 Starting Date) से हो रही है. वहीं, सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई (First Sawan Somwar 2025 Date) को पड़ेगा. ऐसे में शिव भक्तों ने अभी से तमाम तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. गौरतलब है कि हिंदू धर्म में सावन माह का बहुत अधिक महत्व है. लोग इस पूरे महीने को किसी त्योहार की तरह मनाते हैं. खासकर शिव भक्तों के लिए सावन का हर सोमवार बहुत खास होता है. महिलाएं इस दिन व्रत रखती हैं, शिवजी की पूजा करती हैं और सज-धज कर मंदिर जाती हैं. ऐसे में मेहंदी लगाना भी एक खास परंपरा बन गई है. हाथों में लगी सुंदर मेहंदी न सिर्फ साज-सज्जा को पूरा करती है, बल्कि यह शुभता का प्रतीक भी मानी जाती है.
खट्टी डकार से हो गए हैं परेशान? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया क्या करने से मिलेगी तुरंत राहत
अब, अगर सावन के सोमवार पर आप भी हाथों में मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो हम आपके लिए 10 सबसे खूबसूरत और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स की फोटोज लेकर आए हैं. इनसे आपके हाथों की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी. आइए एक नजर डालते हैं फोटोज पर-
फ्लोरल पैटर्न्स

फूलों और बेलों से सजे मेहंदी डिजाइन हर उम्र की महिलाओं को पसंद आते हैं. ऐसे में आप अपने हाथों पर इस तरह के मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं.
भगवान शिव से प्रेरित डिजाइन

सावन में आप अपने हाथ पर त्रिशूल, डमरू, ओम और शिवलिंग बने मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं.
मिनिमल डिजाइन
अगर आप सिंपल डिजाइन पसंद करती हैं, तो हल्की और कम भरी हुई मेहंदी भी चुन सकती हैं.
फुल हैंड डिजाइन
शादीशुदा महिलाओं के लिए ये डिजाइन एकदम परफेक्ट हैं. इससे हाथ पूरी तरह से ढक जाते हैं और लुक भी रॉयल आता है.
अरेबिक टच

इन सब से अलग अगर आप ट्रेडिशनल के साथ थोड़ा मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो अरेबिक मेहंदी डिजाइन एक अच्छा ऑप्शन है.
क्यों खास है सावन की मेहंदी?बता दें कि सावन में मेहंदी लगाना सिर्फ सजने-संवरने का हिस्सा नहीं है, बल्कि यह एक परंपरा भी है. मान्यता है कि सावन में मेहंदी लगाने से सौभाग्य बढ़ता है और पति की लंबी उम्र का आशीर्वाद मिलता है. वहीं, कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की कामना के साथ मेहंदी लगाती हैं.
इस सावन सोमवार पर आप भी इन खूबसूरत डिजाइन्स में से एक को चुनकर अपने हाथों को सजा सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं