सानिया मिर्जा के पास घर पर वर्कआउट करने के लिए एक बहुत ही क्यूट पार्टनर है और यह और कोई नहीं बल्कि उनका बेटा इजहान है. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट सेशन की एक तस्वीर शेयर की है और उनकी इस तस्वीर को उनके फैन्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल, तस्वीर में वह बेटे इजहान को पैरों के सहारे उठाते हुए दिखाई दे रही हैं.
तस्वीर में सानिया कंफर्टेबल और कैजुअल अटायर में दिखाई दे रही हैं. सानिया तस्वीर में जमीन पर लेटे हुए दिखाई दे रही हैं.
इतना ही नहीं उन्होंने अपने बेटे इजहान का एक क्यूट वर्कआउट वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो को सानिया ने इजान के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए सानिया ने लिखा, ''मैं अपना डेली वर्कआउट कर रहा हूं ताकि बाद में मैं ज्यादा कुकीज खा सकूं और दूध पी सकूं.''
गौरतलब है कि सानिया मिर्चा लॉकडाउन के बीच अपने बेटे के साथ अधिक से अधिक वक्त बिता रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं