Home Remedies: बालों का सफेद होना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो उम्र बढ़ने के बाद शुरू हो जाती है. जैसे- जैसे व्यक्ति बड़ा होता जाता है वैसे-वैसे सिर की काली लटें अपनी रंगत खोने लगती हैं और सफेद दिखना शुरू हो जाती हैं. बालों की सफेदी (White Hair) से बचने के लिए मुख्य रूप से 2 चीजें की जा सकती हैं, पहली बालों की सही देखरेख जिससे जड़ों से बाल काले रहें और सफेद ना हों, दूसरी चीज है बालों के सफेद हो जाने के बाद उनपर डाई लगाकर उन्हें काले करना. यहां दोनों तरह के नुस्खे दिए जा रहे हैं. ये नुस्खे डाई की तरह भी काम करते हैं और बालों को जड़ों से काला बनाने वाले नेचुरल गुणों से भी भरपूर होते हैं. ऐसे में बिना देरी किए जान लीजिए किस तरह घर पर बालों को काला किया जा सकता है.
जिद्दी खांसी नहीं ले रही जाने का नाम तो इन 3 चीजों से बना लीजिए काढ़ा, दूर हो जाएगी Cough की दिक्कत
सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Darken White Hair
कॉफीआधा कप मेहंदी में 2 चम्मच कॉफी पाउडर (Coffee Powder) और एक चम्मच दही डालकर पेस्ट बना लें. इस मिश्रण को बालों पर लगाकर एक से डेढ़ घंटे रखें और धोकर हटा लें. बालों को इस मास्क से काला रंग मिलता है. महीने में 2 बार इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है.
काली चाय से सिर धोनाकाली चाय की पत्तियों से बालों को काला रंग मिलता है. इस्तेमाल के लिए 2 चम्मच काली चायपत्ती को एक कप पानी में डालें. इस पानी में एक चम्मच नमक मिलाएं. अब इसे 7 से 8 मिनट उबालने के बाद ठंडा होने के लिए रख दें. जब यह पानी ठंडा हो जाए तो इससे सफेद बालों को धोएं. काले बाल पाने के लिए इसका हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करके देखें.
आंवलायह नुस्खा बालों को काला बनाने में कमाल का असर दिखाता है. इसे आजमाने के लिए आपको एक चम्मच आंवला, एक चम्मच पीले मेथी के दानों का पाउडर और 5 से 6 चम्मच ऑलिव ऑयल लेना होगा. पैन में सबसे पहले तेल गर्म करें और दोनों पाउडर मिलाकर पकाएं. अब इस मिश्रण को ठंडा करने के बाद सिर पर लगाकर रातभर रखें. नियमित इस्तेमाल से बाल काले होने लगते हैं.
प्याज का रसजड़ों से बालों को काला करने के लिए प्याज का रस (Onion Juice) सिर पर हर दूसरे-तीसरे दिन लगाया जा सकता है. इससे बालों की ग्रोथ भी बेहतर होती है. प्याज का रस सादा लगाने के अलावा इसमें ऑलिव ऑयल और नींबू का रस मिलाकर लगाने पर इसका असर बढ़ जाता है.
नींबू का रससादा नींबू का रस सफेद बालों को काला नहीं करता लेकिन नींबू के रस को नारियल तेल या बादाम के तेल में मिलाकर सिर पर लगाया जाए तो यह बालों को जड़ों से काला बनाने में असर दिखाता है. खासकर जिन लोगों के इक्के-दुक्के बाल ही सफेद हैं वे इस नुस्खे को आजमा सकते हैं.
कलौंजीलंबे समय तक बालों को काला बनाने के लिए कलौंजी को सिर पर लगाया जा सकता है. कलौंजी के दानों (Kalonji Seeds) को नारियल के तेल में मिलाकर पकाएं. इसे अपने आम तेल की ही तरह हफ्ते में 2 से 3 बार बालों पर लगाया जा सकता है. सफेद बालों को काला करने के लिए कलोंजी के दानों का हेयर मास्क बनाकर भी लगा सकते हैं.
अखरोटहेयर डाई बनाने में अखरोट के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए अखरोट के छिलकों को तोड़कर आधा घंटा पानी में डालकर उबालें. अब इस पानी को ठंडा करें और रूई की मदद से बालों की जड़ों पर लगाएं. इस पानी से सिर भी धोया जा सकता है. कुछ दिन लगातार इस्तेमाल करने पर इस नुस्खे का असर दिखने लगता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं